Utility News: बच्चों के जन्म के साथ ही कुछ चीजें है जो कानूनी रूप से तैयार करवानी होते हैं. उनमें से एक होता है बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट... यह काफी जरूरी होता है और आगे चलकर पूरी जिंदगी भर आपकी जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के लिए यह सर्टिफिकेट इस्तेमाल होता है. न सिर्फ सरकारी कामों को लेकर बल्कि स्कूल कॉलेज में एडमिशन से लेकर कई प्राइवेट कामों में भी इसका इस्तेमाल होता है. चलिए जानते हैं कैसे बनाते हैं बर्थ सर्टिफिकेट. और क्यों जरूरी होता है बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना. 


जन्म के 21 दिनों के अंदर बनावाना होता है सर्टिफिकेट


बच्चे के लिए सबसे पहला प्रमाण पत्र उसका जन्म प्रमाण पत्र होता है. इस प्रमाण पत्र के आधार पर आगे चलकर अन्य दस्तावेज तैयार होते हैं. उसे अगर जन्म के बाद किसी योजना का लाभ मिलना होता है तो वह जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही मिलता है. जन्म प्रमाण पत्र जन्म के 21 दिन के भीतर ही बनवाना होता है. उसके लिए या तो आप अपने नजदीकी नगर निगम के दफ्तर जा सकते हैं या फिर नगर पालिका और पंचायत ऑफिस से भी इसे बनवाया जा सकता है. वहां जाकर आपको जरूरी जानकारी और दस्तावेज देने होते हैं और कुछ दिनों के भीतर ही बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट आपको मिल जाता है.


ऑनलाइन प्रोसेस


बर्थ सर्टिफिकेट के लिए सरकारी ऑफिस जाकर तो आवेदन दिया ही जा सकता है. इसके साथ ही ऑनलाइन भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको संबंधित राज्य की नागरिक सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. बर्थ सर्टिफिकेट के लिए बच्चे के माता-पिता के दस्तावेज जरूरी होते हैं. जिनमें अस्पताल जो बर्थ लेटर प्रोवाइड करवाता है वो इसमें अहम भूमिका रखता है. माता-पिता के आधार कार्ड, अगर मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध हो तो उसकी भी कॉपी जमा करनी होती है. 


ये है पूरी प्रक्रिया



  • बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है.

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको General public sign up पर क्लिक करना होता है.

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर के आता है, उस नए पेज में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को आपको भरना होगा.

  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको आपके मेल और फोन नंबर पर मैसेज के जरिए यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.

  • अब आपको अपने यूजर आईडी से लॉगिन करके आगे की प्रक्रिया को अंजाम देना होगा.

  • लॉग इन करने के बाद आपको बर्थ सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी जाने वाली जानकारी आपको भरनी होगी.

  • सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको एक सप्ताह के भीतर आपका बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगा.


यह भी पढ़ें: रात 10 बजे के बाद भी बजा सकते हैं डीजे, बस इस बात का रखना होगा खयाल