किन जगहों से ले सकते हैं आप सबसे सस्ता राशन, जान लें जवाब
Cheapest Ration India: आज हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप सस्ते दामों पर रोजमर्रा की जिंदगी के लिए राशन खरीद सकते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं.
Chepest Ration In India: भारत में कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें तीन वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पाता है. यही वजह है कि सरकारों की तरफ से ऐसे लोगों को मदद पहुंचाई जाती है और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं लागू होती हैं. इसके अलावा मिडिल क्लास भी सस्ते राशन की तलाश में रहता है, इस चीज की कोशिश रहती है कि कहीं सस्ता राशन और खाने-पीने की चीजें मिल जाएं. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां से सस्ता राशन ले सकते हैं.
पीडीएस की दुकान
आप सरकारी राशन की दुकानों से कम पैसे में राशन खरीद सकते हैं. यहां पर राशन काफी सस्ते दामों पर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली को केंद्र सरकार के साथ ही राज्यों की सरकारों द्वारा संचालित किया जाता है. केंद्र सरकार की तरफ से संचालित सरकारी राशन की दुकान की देखरेख फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा की जाती है.वहीं स्टेट में फेयर रेट शॉप का देखरेख राज्य सरकार द्वारा की जाती है.
पीडीएस शॉप पर गेहूं, चावल, दाल और चीनी उपलब्ध कराई जाती है. वहीं, कहीं कहीं तेल भी मिलता है. नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत 75 प्रतिशत ग्रामीण और 50 प्रतिशत शहरी आबादी को कवर किया जाता है.कोरोना के समय के बाद से सरकार की तरफ से यहां से एक सीमित मात्रा में मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
राशन की मंडी
आप मंडी से भी सस्ते दामों पर राशन और बाकी चीजें सब्जी, तेल, मसाला आदि खरीद सकते हैं. यहां दाल, चावल, तेल आपको होलसेल के दाम पर मिलते हैं तो आप कम दामों में खरीद कर अपना पैसा बचा सकते हैं
किराने की दुकान
किराने की दुकान भी आपके लिए पैसा बचाने का एक विकल्प हो सकता है. यहां घरेलू समान पर काफी छूट मिल जाती है. हालांकि आपको यहां उतनी ज्यादा भी छूट नहीं मिलता जितना आपको बाकी दूसरे ऑप्शन में मिलते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग
आजकल ऑनलाइन का जमाना आ गया है, लोग हर चीज ऑनलाइन खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब इसमें ग्रोसरी के समान आपको काफी सस्ते दामों में आसानी से मिल जाते हैं. इसकी खास बात यह होती है कि यहां ऑफर में भी आपको राशन मिल जाता है.
शॉपिंग म़ॉल और सुपरमार्केट
आजकल शॉपिंग माल और सुपरमार्केट में भी ग्रोसरी के समान बाजार की तुलना में काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं. आप यहां जाकर भी अपने पैसे बचा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Children's Day 2024: नेहरू की मौत से 10 साल पहले ही मनाया जाने लगा था बाल दिवस, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?