Borrowing: उधार लेकर कोई पैसे वापस नहीं करे तो क्या कर सकते हैं आप? ये है नियम
Borrowing: भारत में उधार देना और लेना एक आम बात है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब उधर लेने वाला पैसे देने से मना कर दे. ऐसे में आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.
कई बार किसी जरूरी काम से लोग पैसे उधार ले लेते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो उधार लेने के बाद पैसे वापस नहीं लौटाते हैं. अगर आपसे भी किसी ने पैसे उधार लिए हैं और वो लौटा नहीं रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप उधार दिए पैसे वापस ले सकते हैं.
वकील की सलाह लें
जब कोई व्यक्ति उधार लिया हुआ पैसा वापस नहीं देता है, बार-बार उसे प्यार से बैठाकर समझाने के बाद भी कोई व्यक्ति पैसे देने से मना कर रहा है, तो उससे पैसे निकलवाना एक मुश्किल काम होता है. लेकिन इसके लिए आप किसी वकील की सलाह ले सकते हैं. वकील आपको आपके अधिकारों और कानूनी विकल्पों के बारे में बताएगा, जिसकी मदद से आप अपना पैसा वापस ले सकते हैं.
कानूनी कार्रवाई
आपको कानूनी कार्रवाई करने के दौरान अदालत में मुकदमा दायर करना होगा. मुकदमे में आपको यह भी साबित करना होगा कि जिस व्यक्ति ने आपसे उधार लिए हैं, उसने वापस पैसे नहीं दिए हैं. अगर आप मुकदमा जीत जाते हैं, तो आपके पैसे आपको वापस मिल जाएंगे. आप उधार लेने वाले व्यक्ति को एक लीगल नोटिस भेज सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पास मैसेज या कॉल रिकॉर्डिंग के सबूत भी होने चाहिए.
'सिविल केस' फाइल करें
लीगल नोटिस के बाद जिसने आपसे उधार लिए हैं, वो आपको पैसे दे देगा. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो लीगल नोटिस देने के बाद भी पैसा वापस नहीं देता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए 'सिविल केस' फाइल कर सकते हैं. यह एक बेहतरीन विकल्प होगा. आपको वकील की मदद से "समरी रिकवरी सूट" फाइल करना होगा, ऐसा करने पर कोर्ट आपका उधार पैसा दिलाने में पूरी तरह मदद करेगा. फाइल करने के कुछ समय के बाद आपको आपका पैसा मिल जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे आपसे अगर कोई भी उधार मांगता है, तो उतना ही उधार दें, जितना आप खोने का जोखिम उठा सकते. ध्यान रहे उधार देने से पहले एक लिखित समझौता जरूर करें और किसी भी अजनबी को उधार देने से बचे.