Instagram Followers Increasing Tips: इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपनी फोटोज, स्टोरीज, रील्स आदि शेयर करते हैं. शायद ही कोई ऐसा होगा जो इंस्टाग्राम यूज नहीं करता होगा. इसके साथ ही हम इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा क्रिकेटर, फिल्म स्टार आदि को फोलो भी करते हैं और उनके फोटोज और विडियो भी देखते हैं. मतबल हम इंस्टाग्राम पर अपने अपने पसंदीदा से सीधा जुड़ सकते हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स ज्यादा हैं. आइए आज हम जानते हैं कि इंस्टग्राम पर अपना फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं..


इंस्टाग्राम से आप इच्छी कमाई भी कर सकते हैं
अब Instagram प्लेटफार्म एक बिजनेस के रूप में उभर रहा है, क्योंकि इसमें अगर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो कंपनी आपसे स्पोंसर पोस्ट करने के लिए कहती हैं. जिसे करने पर आपकी अच्छी कमाई होती है सेलेब्रिटीज भी इस तरीके का इस्तेमाल करके एक पोस्ट पर लाखों करोड़ों रुपयों की कमाई करते हैं. हालाकि इंस्टाग्राम एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. 


10 ये आसान तरीका है जिससे लोग अपना फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. 


1. हमेशा Tredning topics पर  ही पोस्ट(post ) करें. ताकि अपना पोस्ट भी ट्रेंड में दिखे. 
2. Post regular करनी चाहिए कोई भी दिन मिस न करें. 
3. सप्ताह में एक बार लाइक आये इससे आपकी रीच बढ़ेगी और ज्यादा से ज्याद लोग आपको देखेंगे. 
4. वहीं बता दें कि इंस्टाग्राम इमेज और वीडियो को ज्यादा प्रमोट करता है. ज्यादा से ज्यादा इमेज और वीडियो डालें. 
5. आप ध्यान रखें कि आपके यूजर को किस तरह का पोस्ट पसंद आ रहा है, उसके अनुसार ही अपना पोस्ट डालें. 
6. पोस्ट की रीच (reach) बढ़ाने के लिए organic के साथ Paid methods का भी इस्तेमाल करें. 
7. अच्छे topics ढूढ़ने के लिए दूसरे social media जैसे Twitter और Facebook का इस्तेमाल करें. 
8. अपनी पोस्ट में Engagement यानि comments और likes बढ़ने के लिए अपनी post में users से कोई question या Review मांगे. 
9. Giveaways करें, जिससे users आपकी post में दिलचस्पी दिखाए.
10. हमेशा सिर्फ सही जानकारी ही share करें, इससे यूजर का विश्वास बढ़ता है. 


यह भी पढ़ें:


PSSSB VDO Exam Date 2022: पंजाब विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम, देखें परीक्षा प्रारूप 


Delhi: अब JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करें मुफ्त में, दिल्ली की वर्चुअल क्लास का उठाएं फायदा, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI