भगवंत मान सरकार ने पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाली योजना शुरुआत की है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने आज यानी 10 दिसंबर को इस योजना को हरी झंडी दिखाई. ऐसे में पंजाब में रहने वाले लोगों के कई काम आसान हो जाएंगे और वह भी अपने कई काम घर बैठे आराम से निपटा सकेंगे. सरकार ने आज लोगों को घर बैठे नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक नई स्कीम की शुरूआत की है. तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पंजाब सरकार की यह योजना क्या है और लोग इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं?


क्या है ये योजना?
इस योजना का नाम 'भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार' है. इस योजना के तहत पंजाब के लोगों को उनके घर पर 43 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें दैनिक जीवन से जुड़े कई राहत कार्य शामिल हैं, जिनके लिए लोगों को समय निकालकर सरकारी कार्यालयों या सेवा केंद्रों पर जाना पड़ता था, लेकिन अब नहीं जाना पड़ेगा. अब प्रदेश के लोगों के लिए घर बैठे ही जन्म प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, मृत्यु, आय, आवास, जाति, सीमावर्ती क्षेत्र, पेंशन, बिजली बिल भुगतान, ग्रामीण क्षेत्र और भूं सीमांकन जैसे कई काम पूरे हो जाएंगे. सरकार ने बताया कि हथियार के लाइसेंस, आधार और स्टांप पेपर को छोड़कर सभी सरकारी सेवाएं इस योजना के दायरे में आएंगी.


ये भी पढ़ें- दूसरी बार गलती करने के बाद नहीं मिलता है आधार कार्ड में सुधार का मौका


कैसे ले सकते हैं लाभ?
अहम मुद्दे पर आते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है. इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने बताया था कि आपको 1076 नंबर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद आप अपनी सुविधा के मुताबिक अपने काम की जानकारी देकर सेवाएं ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि आवेदक को संबंधित सेवा प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों, शुल्क और अन्य शर्तों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. आवदेकों को इस संबंध में उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस मिलेगा, जिसमें जरूरी दस्तावेज और तारीख के साथ समय के बारे में जानकारी दी जाएगी.