गाड़ी को बनाना चाहते हैं फूड वैन, कहां और कैसे मिलेगा लाइसेंस? जानें पूरी प्रक्रिया
How To Turn Your Vehicle Into A Food Van: अपनी गाड़ी में फूड वैन का बिजनेस शुरू के लिए क्या करना होगा इसके लिए कहां से लेना होगा लाइसेंस. क्या होगी पूरी प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

Vehicle Turned Into Food Van: आज के टाइम में लोग बहुत से अलग-अलग तरीके के बिजनेस करते हैं. जिनमें फूड वैन का बिजनेस भी आजकल काफी ट्रेंड में है. अक्सर सड़को से गुजरते हुए गली नुक्कड़ों पर, चौराहों पर आपको बहुत से फूड वैन खड़े दिखाई दे जाते हैं. इनमें लोग तरह-तरह के फूड आइटम्स बेचते हैं.
यहां पर लोगों की काफी भीड़ भी होती है. फूड वैन के बिजनेस में लोगों को खूब फायदा होता है. अगर आप भी शुरू करना चाहते हैं फूड वैन का बिजनेस तो उसके लिए क्या करना होगा. कैसे आप अपनी गाड़ी को बना सकते हैं फूड वैन. इसके लिए कहां से लेना होगा लाइसेंस क्या होगी पूरी प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
गाड़ी को कैसे बनाएं फूड वैन?
अगर आप अपनी गाड़ी को फूड वैन में तब्दील करना चाहते है. और उसमें फूड का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. तो फिर आपको अपनी गाड़ी को मॉडिफाई करना होगा. और इसके साथ ही आपको जरूरी लाइसेंस भी हासिल करना होगा. इसके लिए आपको कुछ फीस भी चुकानी होगी. इसके लिए सबसे पहले आपको FSSAI फूड लाइसेंस हासिल करना होगा.
यह भी पढ़ें: इस तारीख से पहले आधार से लिंक करवा लें पैन नहीं तो हो जाएगी मुसीबत, जान लें पूरी प्रक्रिया
इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://foscos.fssai.gov.in/ पर जाना होगा. वहां जाकर आप लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें यह लाइसेंस 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए मिलता है. इसके लिए एवरेज फीस 100 रुपये से 7500 रुपये देने होते हैं. यह फीस बिजनेस किस स्केल का है उसके हिसाब से तय होती है.
यह भी पढ़ें: क्या हवाई जहाज की तरह ट्रेन में भी होते हैं लगेज रूल्स, जानें किस कोच में कितना सामान ले जा सकते हैं आप?
इन लाइसेंस की भी होगी जरूरत
अपनी गाड़ी को फूड वैन बनाने के लिए आपको FSSAI से तो लाइसेंस तो मिल गया है. इसके अलावा आपको ट्रेड लाइसेंस भी हासिल करने की जरूरत पड़ती है. जो आप नगर निगम और नगर पालिका से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आपको गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट और कमर्शियल रजिस्ट्रेशन भी दिखाना जरूरी होगा. जब यह प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी. तब कहीं जाकर गाड़ी क को फूड वैन में बदला जा सकता है. बता दें इसके लिए गाड़ी का माॅडिफिकेश भी जरूरी है. ताकी आप गाड़ी में अच्छे से अपने फूड वैन के बिजनेस को रन कर सकें.
यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली में भी मिलता है पीएम आवास योजना का फायदा? ये हैं नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

