Fire Escaping Tips: आमतौर पर मीडिया में यह खबरें देखने को मिल जाती हैं. किसी बिल्डिंग में आग लगी. किसी घर में आग लगी. अलग-अलग वजहों से अलग-अलग जगह पर आग लगने की घटनाएं काफी सामने आ रही है. न सिर्फ जिसमें आर्थिक नुकसान हो रहा है. बल्कि लोगों की जान भी चली जा रही है.
आग लगने पर अक्सर लोग सही समय पर सही फैसला नहीं ले पाते. जिसके चलते उन्हें नुकसान हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे अगर आपके घर में आग लगने की घटना हो जाती है. तो बचने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए.
तुरंत खिड़कियां खोलें
आग लगने पर सबसे पहले तो आपको फायर ब्रिगेड को कॉल करना चाहिए. ताकि जल्द से जल्द आपको वहां से निकाला जा सके. अगर फायर ब्रिगेड आने में देर कर रही है. तो फिर आपको अपने घर की सभी खिड़कियां खोल देनी चाहिए. क्योंकि आग लगने की घटनाओं में अक्सर मौत की वजह किसी का जलना नहीं होता.
बल्कि दम घुटना होता है. इसलिए जब आप के घर में अगर आग लगने की घटना हो जाती है. तो घर में धुंआ न भरे इसके लिए सबसे पहले आप घर में मौजूद जितनी खिड़कियां हैं उन्हें खोल दें. और अपना सर नीचे रखने की कोशिश करें.
गीले कपड़े का करें इस्तेमाल
आग लगने के बाद जो धुआं उठता है वह काफी खतरनाक होता है. अगर आप धुएं सांस लेते हैं तो आपके शरीर के अंदर ऑक्सीजन की कमी आ जाती है. जिसके कारण आपकी मौत हो सकती है. इसलिए आग लगने पर आप किसी गीले कपड़े को भिगा कर अपनी नाक पर रख सकते हैं. आप रुमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं. रुमाल ना हो तो किसी और कपड़े को फाड़ कर उसे गीला करके नाक पर रख सकते हैं ताकि कार्बन के पार्टिकल्स सांस लेते वक्त अंदर ना जाएं.
लिफ्ट का प्रयोग ना करें
और आप का घर बड़ा है और उसमें लिफ्ट है. या फिर आप ऐसी जगह है जहां पर लिफ्ट है. तो आग लगने के समय आपको लिफ्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए. क्योंकि अगर वहां तक पहुंच गई तो फिर आप कुछ नहीं कर पाएंगे आपके पास कहीं और जाने के लिए मौका नहीं बचेगा.
इसलिए बजाज लिफ्ट के आप सीढ़ियों का उपयोग करें. आग फैल रही हो तो अपने आप को किसी कपड़े से ढकने की कोशिश करें. और जमीन पर अगर आग लग चुकी है तो उसे कपड़े द्वारा बुझाने की कोशिश करें.