Indian Railway News: रेलवे स्टेशनों पर आप अक्सर लोगों को चलती ट्रेन में चढ़ते या उतरते देखा होगा. ट्रेन प्लेटफार्म पर रुके या न रुके, स्पीड में उतरने का क्रेज भी कई लोग गलतफहमी में पाल लेते हैं. यदि आप अपनी जान की परवाह करते हैं तो ऐसा करने से बचे. क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है. इससे यात्री स्वयं अपनी जान को जोखिम में डालते हैं. लापरवाही पर कई बार जान से हाथ भी धोना पड़ जाता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अन्य लोगों को इसके लिए जागरूक करें. क्योंकि ट्रेन कोई बस या गाड़ी नहीं है, जो जहां चाहे ब्रेक लगा दिये.
ट्रेन की हल्की स्पीड भी उतरने लायक नहीं होती है. इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे दो हजार से ऊपर यात्रियों की कहानी बता रहे हैं. जो चलती ट्रेन में चढ़ने उतरने के दौरान फिसलकर गिर गए. हालांकि इनकी किस्मत अच्छी थी कि रेलवे स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने इनकी जान बचा ली है. हालांकि ऐसी घटनाओं के बाद लोगों ने चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने से तौबा भी कर ली है.
पिछले 5 सालों में दो हजार से ऊपर यात्रियों की बचाई गई है जान
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे हर समय प्राथमिकता रखता है. मिशन जीवन रक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) 24 घंटे तैनात रहता है. जो अपनी सजगता और सतर्कता से यात्रियों का जीवन बचाते हैं. पिछले पांच सालों में तकरीबन 2000 से ऊपर ऐसे यात्री हैं. जिनकी जान आरपीएफ कर्मियों ने बचाई है. इसकी तमाम वीडियो और खबरें आप समय समय पर देखते और पढ़ते भी रहते होंगे. कई मामलों में तो रेलवे के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी साझा की गई.
यह हैं पिछले पांच सालों के आंकड़े
वर्ष पुरुष यात्री महिला यात्री
2018 225 172
2019 238 177
2020 127 110
2021 332 269
2022 अगस्त 308 226
बढ़ रहे हैं आंकड़े
आरपीएफ द्वारा बचाए गए यात्रियों के आंकड़े देंखें तो इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना काल में जहां ट्रेनों का संचालन सीमित था. ऐसे समय पर भी लोग लापरवाही करते रहे. जबकि 2022 अगस्त तक के आंकड़े बताते हैं कि अभी भी लोग चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास करते रहते हैं. जो किसी हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं. इनके लिए आरपीएफ कर्मी देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें-
Puja Special: नवरात्रों में रेलवे का एक और तोहफा, जानें कब चलेगी हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन
Indian Railway: नवरात्र में ट्रेन के अंदर मिलेगी व्रत की थाली, इस तरह होगी बुकिंग