सड़क से उठ गई है गाड़ी तो कहां मिलेगी? जानें कैसे मिलती है वापस
Car Towing Rules: लोग अक्सर अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं. लेकिन कई दफा वह नो पार्किंग जोन होता है. जिसके चलते पुलिस उनकी कार टो कर ले जाती है. ऐसे में कार को वापस पाने के लिए क्या करें?
Car Towing Rules: जैसे-जैसे शहरों में लोग बढ़ते जा रहे हैं. वैसे-वैसे गाड़ियां बढ़ती जा रही हैं. कारें बढ़ती जा रही हैं और वैसे-वैसे ही बढ़ती जा रही है पार्किंग की समस्या. आजकल अगर कोई जरा सी देर से कहीं पहुंचे तो उसे अक्सर पार्किंग फुल मिलती है. ऐसा ऑफिस दफ्तर में तो आम तौर पर होता है. लेकिन कहीं पब्लिक प्लेस पर भी ऐसा देखने को मिलता है.
जिसके चलते लोग अक्सर अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं. लेकिन कई दफा वह नो पार्किंग जोन होता है. जिसके चलते उन्हें नुकसान हो जाता है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनकी गाड़ी टो कर ली जाती है. ऐसे में अपनी गाड़ी को वापस कैसे पाया जा सकता है चलिए बताते हैं.
नो पार्किंग में खड़ी करने पर टो हो जाती है कार
यूं तो कर तो करने को लेकर स्पेसिफिक नियम नहीं हैं. हालांकि नियमों का उल्लंघन इसके लिए सबसे बड़ा नियम है. यानी आप नो पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं तो फिर आपकी गाड़ी को पुलिस टो कर लेती है. कार्टून को लेकर सबसे सामान्य कारण नो पार्किंग होता है. लेकिन अगर पुलिस को शक है कि आपकी कार का इस्तेमाल किसी गैर कानूनी काम के लिए किया जा रहा है. तो भी आपकी कार को पुलिस द्वारा टो किया जा सकता है.
कहां से वापस मिलेगी कार?
सामान्य तौर पर अगर पुलिस किसी कार को नो पार्किंग से टो करके ले जाती है. तो ऐसे मौकों पर उसे पुलिस स्टेशन या पुलिस जहां पर इस प्रकार की गाड़ियों को रखती है वहां उन्हें रखा जाता है. इसलिए सबसे पहले आप पुलिस स्टेशन जाकर पता कर सकते हैं. या फिर आप पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर के इस बारे में जानकारी ले सकते हैं कि आपकी कर को कहां ले जाया गया है. जाकर आपको निर्धारित जो जुर्माना होता है वह चुकाना होता है. उसके बाद आपको आपकी कार वापस दे दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Lift Safety Tips: लिफ्ट में फंस गए हैं आप तो तुरंत करें ये काम, पैनिक होने से जा सकती है जान