FASTag: आपने सोचा है कि अगर आपके फास्टैग में बैलेंस नहीं है तो क्या कर सकते हैं? क्या फास्टैग में बाद में बैलेंस देने का विकल्प होता है? अगर आप सवाल का जवाब नहीं जानते तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल इस सवाल का जवाब ना है. अगर आपके फास्टैग में बैलेंस नहीं है तो आपके पास बाद में बैलेंस देने का विकल्प नहीं होता है. 


इसके अलावा फास्टैग को नए फास्टैग में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. हालांकि, बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए फास्टैग जारीकर्ता से संपर्क करना होता है और उनकी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. वहीं, अगर आप फास्टैग अकाउंट को डिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको बैलेंस का इस्तेमाल कर लेना चाहिए या रिफंड का अनुरोध करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


चुनाव नतीजों के बाद इन दो राज्यों में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, अब हर महीने इतना मिलेगा पैसा


आपको बताते चलें कि फास्टैग में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है. अगर फास्टैग में बैलेंस निगेटिव नहीं है, तो कार टोल प्लाजा से गुजर सकती है. इसके अलावा आपको फास्टैग बैलेंस, टोल पेमेंट, रिचार्ज कन्फर्मेशन, और कम बैलेंस होने पर नोटिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर को फास्टैग अकाउंट से लिंक कराना चाहिए. गौरतलब है कि फास्टैग और एनसीएमसी में पैसे ऑटोमैटिकली ट्रांसफर करने के लिए ई-मैंडेट फ्रेमवर्क की मंजूरी मिल गई है.


ये भी पढ़ें-


दंगे या हिंसा होने पर क्या पुलिस किसी को बिना वारंट भी घर से उठा सकती है? जान लें क्या है नियम


बताते चलें कि जब आपके FASTag या NCMC में पैसे खत्म होने वाले होंगे, तो आपका बैंक अकाउंट इससे जुड़े हुए खाते से अपने आप पैसा ट्रांसफर कर देगा. आपको बार-बार रिचार्ज (FASTag Recharge) कराने के लिए बैंक जाने या ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी.


ये भी पढ़ें-


40 साल की नौकरी के बाद EPFO से कितनी मिलेगी पेंशन? जान लीजिए अपने काम की बात