घर बनाने के लिए भी लेनी होती है इजाजत, आधे में ही रुक सकता है काम
भारत में अगर किसी घर बनवाना है. तो आप ऐसे ही कंस्ट्रक्शन शुरू नहीं करवा सकते. इसके लिए आपको एक प्रक्रिया के तहत घर बनवाने के लिए परमिशन लेनी होती है. बिना परमिशन के घर बनवाया तो हो सकती है मुश्किल.
किसी के लिए भी अपना घर बनवाना किसी सपने से कम नहीं होता. सभी लोग चाहते हैं उनका एक बेहद शानदार घर हो. जहां वह आराम से रह सके. कुछ लोग फ्लैट खरीदते हैं. तो वहीं कुछ लोग जमीन खरीद कर उस पर घर बनवाते हैं. अगर आप भारत में जमीन खरीद कर उस पर अपना घर बनवाते हैं. तो फिर आप यूं ही उस पर कंस्ट्रक्शन शुरू नहीं कर सकते. आपको उसके लिए परमिशन लेनी होगी. कैसे लेनी होगी परमिशन आइए जानते हैं.
लोकल अथॉरिटी से लेनी होगी इजाजत
भारत में अगर किसी घर बनवाना है. तो बस यूं ही कंस्ट्रक्शन शुरू नहीं करवाया जा सकता. जिसके लिए आपको एक प्रक्रिया के तहत घर बनवाने के लिए परमिशन लेनी होती है. परमिशन लेने के लिए आपको अपने क्षेत्र की लोकल अथॉरिटी में जाना होता है. जैसे अगर आपके क्षेत्र में नगर पालिका या नगर परिषद है. तो आपके घर बनवाने के लिए वहां जाकर पहले परमिशन के लिए अप्लाई करना होगा. और संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे. वहां से परमिशन मिलने के बाद ही आप घर बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर पाएंगे.
बीच में ही रोकना पड़ सकता है काम
अगर आपने बिना परमिशन लिए ही अपने घर का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. और इसके बाद लोकल अथॉरिटी के संबंधित अधिकारियों को इस बात की खबर लग गई. तो फिर आपके घर का काम बीच में ही रुक सकता है. अधिकारी वहां आकर आपको इस बात के लिए दंडित भी कर सकते हैं. और आपको फाइन भी देना पड़ सकता है. तो इसलिए अगर आप घर बनाने की सोच रहे हों तो पहले लोकल अथॉरिटी से लिखित में परमिशन जरूर ले लें.