अभी दिल्ली में कौन-कौन सी गाड़ियां लाने पर है बैन? दिल्ली आने का प्लान है तो ये ध्यान रखें
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ वाहनों पर बैन लगा दिया है. जिनमें कई वाहन शामिल हैं. अगर आप भी दिल्ली आने के विचार में हैं तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए कहीं आपकी गाड़ी भी तो इसमें शामिल नहीं.
![अभी दिल्ली में कौन-कौन सी गाड़ियां लाने पर है बैन? दिल्ली आने का प्लान है तो ये ध्यान रखें if you are planning to come to Delhi keep in mind these vehicles are currently banned in Delhi अभी दिल्ली में कौन-कौन सी गाड़ियां लाने पर है बैन? दिल्ली आने का प्लान है तो ये ध्यान रखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/0ef071f1efd7937cc7a716dbc1b96f4c1706531561323907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की राजधीनी दिल्ली में सर्दियों का मौसम आते ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है. पिछले कुछ सालों से दिवाली के करीब के दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स स्तर 500 के करीब पहुंचा है. जो कि काफी खतरनाक माना जाता है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ वाहनों पर बैन लगा दिया है. जिनमें कई वाहन शामिल हैं. अगर आप भी दिल्ली आने के विचार में हैं तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए कहीं आपकी गाड़ी भी तो इसमें शामिल नहीं.
इन गाड़ियों को किया गया है बैन
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के देखते हुए दिल्ली में बीएस 3 पेट्रोल या बीएस 4 डीजल वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है. यानी कि आपके पास अगर 3 पेट्रोल या बीएस 4 की कार या बाइक है. तो फिर आप दिल्ली में यह नहीं चला पाएंगे. बल्कि दिल्ली में ही नहीं नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) जिसमें हरियाणा फरीदाबाद गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहर शामिल है. वहां भी इन वाहनों को लेकर प्रतिबंध जारी कर दिया गया है.
कौन सी गाड़ियां चलाई जा सकती हैं?
जिन लोगों के पास बीएस6 सर्टिफिकेशन की गाडियां या बाइक हैं. वह फिलहाल दिल्ली आ सकते हैं और दिल्ली में अपने वाहन चला सकते हैं. अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है या फिर आपके पास सीएनजी गाड़ी है. तो आप बेझिझज दिल्ली में घूम सकते हैं. हर साल प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू किया जाता है. इसके चार चरण होते हैं. जो अलग-अलग मानकों के आधार पर लागू किए जाते हैं. वाहनों पर लागू किए गए प्रतिबंध इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों पर लागू नहीं होते.
यह भी पढ़ें:
एम्स में डॉक्टर से ऐसे मिलता है अपॉइंटमेंट, बार बार नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर
PF अकाउंट में पिता का नाम है गलत तो क्या ऑनलाइन ठीक हो जाएगा? यहां जान लें प्रोसेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)