Family Card For Government Scheme Benefits: भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं. जो खुद के लिए दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. भारत सरकार ऐसे गरीब जरूरतमंदों के लिए नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत स्कीम चलाती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार इस स्कीम के तहत फ्री राशन की सुविधा देती है.


इसके लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किया जाता है. तब ही जाकर इस योजना के जरिए लोगों को राशन मिल पाता है. हालांकि राशन कार्ड के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन्हीं के आधार पर लोगों को राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. कई लोगों का इस वजह से राशन कार्ड नहीं बन पाता है. इसीलिए अब उत्तर प्रदेश में लोगों के लिए नया कार्ड बनाया जा रहा है. जिससे लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. 


राशन कार्ड की जगह बनवा सकते है फैमिली कार्ड


उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों के लिए राशन कार्ड की जगह नया कार्ड बनाना शुरू कर दिया है. इस कार्ड को फैमिली नाम दिया गया है. यह कार्ड उन लोगों को बनाया जाता है जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. इस कार्ड के जरिए राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. इस कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है.


यह भी पढ़ें:खराब सिबिल ठीक करने के लिए दूसरा पैन कार्ड बनवाना कितना बड़ा जुर्म? जान लें कानून


यह फैमिली कार्ड कुछ-कुछ आधार कार्ड की तरह ही होता है. इसमें लोगों की पूरी जानकारी दर्ज होती है. इसके इस्तेमाल से न सिर्फ राशन योजना का लाभ मिलता है. बल्कि और भी सरकारी योजनाओं में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अंदर जानकारी डिजीटली स्टोर होती है. जो पोर्टल पर उपलब्ध रहती है. 


यह भी पढ़ें: आभा कार्ड से इलाज कराने में कैसे होगी आसानी, किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा?


कैसे बनवाएं फैमिली कार्ड?


अगर आपका भी राशन कार्ड नहीं बनाया तो आप भी फैमिली कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले फैमिली आईडी बनवाने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट familyid.up.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको वहां अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उस ओटीपी और कैप्चा कोड को सबमिट करना होगा. फिर आगे की प्रोसेस कंप्लीट करनी होगी. इसके बाद आपका फैमिली कार्ड बन जाएगा. 


यह भी पढ़ें: बिहार के किन अस्पतालों में मिलता है आयुष्मान कार्ड का फायदा? जानें अपने काम की बात