एटीएम कार्ड का पिन नहीं है याद तो करें ये काम, नहीं होगी परेशानी
आजकल इतने सारे अकाउंट और इतनी सारी चीजोें के होने के चलते सभी पासवर्ड और पिन याद नहीं रहते. ऐसे में अगर आप अपने एटीएम का पासवर्ड भूल जाए तो. आप अपने एटीएम के पासवर्ड को बदलने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं
जैसे-जैसे दुनिया आधुनिक हुई है वैसे-वैसे दुनिया में इंसानों के जीने के तरीके भी आधुनिक होते गए हैं. पहले किसी को अगर पैसा भेजना होता था तो मनी ऑर्डर भेजे जाते थे. लेकिन अब फोन से ही इंटरनेट बैंकिंग के जरिए और यूपीआई के जरिए झट से ही पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं. पहले पैसे निकालने के लिए किसी को बैंक जाना पड़ता था. लेकिन अब अपने नजदीक में किसी भी एटीएम जाकर पैसे निकाले जा सकते हैं. फोन से पैसे भेजने की तकनीक तो आ गई लेकिन फोन से पैसे निकालने की तकनीक शायद कभी ना आ पाए. इसलिए एटीएम हमेशा लोगों की जरूरत बना रहेगा. लेकिन क्या हो जब आप अपने एटीएम का पासवर्ड भूल जाए. चलिए बताते हैं ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.
एटीएम का पिन भूल जाएं तो ये करें
आजकल इतने सारे अकाउंट और इतनी सारी चीज होने के चलते सभी पासवर्ड और पिन याद नहीं रहते. ऐसे में अगर आप अपने एटीएम का पासवर्ड भूल जाए तो. आप अपने एटीएम के पासवर्ड को बदलने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. इसके लिए कई तरीके हैं आप चाहे तो अपने बैंक के एटीएम जाकर नई पिन बना सकते हैं. या फिर आप बैंक जाकर भी नई पिन की रिक्वेस्ट दे सकते हैं. बैंक जाकर आपको बैंक द्वारा दिया गया एक फॉर्म भरना होगा. आपने साइन करके वह जमा करना होगा. इसके बाद आपको कुछ ही दिनों के भीतर बैंक द्वारा नया पिन आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर भेज दिया जाएगा. या फिर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी एटीएम पिन बदलने की रिक्वेस्ट डालकर नया पिन जनरेट कर सकते हैं.
घर बैठे भी बदल सकते हैं
अगर आपको बैंक के एटीएम नहीं जाना है और अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलना है. तो जरूरी है क्या आपके पास आपके बैंक की नेट बैंकिंग हो. इसके जरिए आप अपने एटीएम का पासवर्ड ऑनलाइन बदल सकते हैं. अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपने कार्ड की पिन बदलने का अनुरोध कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Vande Bharat: शुरू होने जा रही है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें कितनी होगी रफ्तार