Room Cooling Tips: गर्मियों के मौसम में दस्तक दे दी है. अप्रैल का महीना चल रहा है और अभी से गर्मियों ने अपने हाव भाव बता दिए हैं कि आने वाले महीनों में कैसी गर्मी पड़ने वाली है. गर्मियों से बचने के लिए लोग कूलर, पंखा, एसी चलते हैं. यह सभी उपकरण बिजली से चलने वाले होते हैं. और इनका इस्तेमाल करने पर बिजली का खूब बिल आता है. 


लेकिन मजबूरी में गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को इनका सहारा लेना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको गर्मी से बचने के लिए कुछ देसी उपाय बताएंगे जिम इलेक्ट्रिसिटी की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं गर्मी में कैमरे को ठंडा रखने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं.  


कॉटन की सफेद चादर का इस्तेमाल करें 


बेड पर जवाब सोते हैं तो बेडशीट यानी बिस्तर बिछाने वाली चादर कंफर्टेबल होना बहुत जरूरी है. सर्दियों के मौसम में तो लोग अक्सर अलग-अलग रंगों की मोटी बेडशीट  इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन गर्मियों के मौसम में ऐसा आप करेंगे तो फिर आपको बहुत मुश्किल होगी. इसलिए गर्मियों से निजात पाने के लिए आप कमरे में कॉटन की सफेद चादर का इस्तेमाल करें. यह गर्मी के मौसम में ठंडी बनी रहती है 


ज्यादा सामान ना रखें, लाइट का खास ख्याल रखें 


गर्मी का मौसम में कोशिश करें कि कमरे में कम से कम सामान रहे. क्योंकि ज्यादा सामान होने से कमरे में ज्यादा गर्मी होगी. कमरे में अगर आपके इनडोर प्लांट्स होंगे तो आपके कमरे में फ्रेश वाइब्स रहेंगी. आपका कमरा ठंडा बना रहेगा. गर्मी के मौसम में अगर आपके घर में इनकैंडिसेंट बल्ब लगे हैं तो आप इसे एलईडी बल्ब के साथ बदल दें. इनकैंडिसेंट बल्ब अपने आसपास ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं. 


कर सकते हैं यह भी जुगाड़ 


भारत जुगाड़ के मामले में दुनिया के सभी देशों से आगे है. अगर आपके कमरे में ज्यादा गर्मी है तो फिर आप एक टेबल फैन लेकर उसके सामने किसी बर्तन में बर्फ के टुकड़े रख सकते हैं. जिससे टेबल फैन की हवा चलेगी तो बर्फ की ठंडक से होके हवा गुजरेगी कमरे में और कमरे का वातावरण ठंडा रहेगा. हालांकि यह सिर्फ कुछ टेक्निक्स है. अगर आपको बहुत र्मी लग रही है तो बिल की चिंता छोड़ें. गर्मी से बचने के लिए एसी या कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Sukanya Yojana: बेटी को 21 साल बाद मिलेंगे करीब 70 लाख रुपये, पांच साल की उम्र से इस योजना में शुरू करें निवेश