पिछले महीने अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था. उसके बाद से ही देश भर में भगवान श्री राम को लेकर भक्ति का जन सैलाब उमड़ रहा है. चाहे वह अयोध्या हो या फिर देश के और शहर लोगों में श्री राम की भक्ति खूब छाई हुई है. लोग घरों की छतों पर, अपनी गाड़ियों पर भगवान श्री राम के झंडे लगाए हुए दिख रहे हैं. इसके बाद 26 जनवरी को लोगों ने भारत के तिरंगे को भी अपने घरों पर और अपनी गाड़ियों पर खूब लगाए. लेकिन झंडे के फट जाने के बाद या खराब हो जाने के बाद. देखा गया कि कई लोग झंडों को फेंक दे रहे हैं. इसी के लिए अब एनडीएमसी ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. ताकि लोग झंडों का अपमान ना करें और उन्हें सही तरीके से डिस्पोज किया जाए. आइये जानते हैं पूरी खबर.
इस नंबर पर कॉल करके लें जानकारी
राम मंदिर के और तिरंगे झंडे के अलावा सभी धार्मिक और सम्मानित झंडो का आदर करना चाहिए. खराब हो जाने पर या फट जाने पर झंडों को कहीं भी नहीं फेंक देना चाहिए. बल्कि उन्हें सम्मान पूर्वक तरीके से डिस्पोज करना चाहिए. इसके लिए एनडीएमसी यानी न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. जिन पर कॉल करके आप अपने झंडे जमा करवा सकते हैं. इसके लिए केंद्रीकृत नंबर 1533 पर कॉल किया जा सकता है. इसके साथ ही एनडीएमसी 311 एप को डाउनलोड कर इसके द्वारा भी सहायता ले जा सकती है.
एनडीएमसी की ऑफिस में करवा सकते हैं जमा
एनडीएमसी ने झंडों के सही तरीके से डिस्पोजल के लिए जानकारी देते हुए एनडीएमसी की ऑफिसों में कहां जाकर झंडा जमा करवाए जा सकते हैं इसकी जानकारी दी हैं. जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन, धार्मिक संस्थान, शैक्षणिक संस्थान और अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा भगवान श्री राम के झंडे या फिर तिरंगा झंडा या अन्य कोई धार्मिक झंडा किसी ने इस्तेमाल किया है. और वह खराब हो गया है किसी वजह से तो. उसे इन ऑफिसों में जाकर जमा करवाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: UPI Down: यूपीआई नहीं कर रहा काम तो कैसे करें डिजिटल पेमेंट? बेहद काम आएंगे ये तरीके