भारत में 18वीं लोकसभा के लिए चुनावों का ऐलान हो चुका है. यह चुनाव सात चरणों में पूरे होंगे. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण होगा. इलेक्शन कमीशन द्वारा इस बार घर से वोट डालने की भी सुविधा दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब मतदाता घर से वोट डाल सकेंगे उसके लिए चुनाव आयोग उनकी सहायता करेगा. चलिए कैसे कोई घर से वोट डाल सकता है जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया को. 


कैसे कोई कर सकता है घर से मतदान?


लोकसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही इस बार यह भी ऐलान हुआ है कि मतदाता घर से भी वोट डाल सकेंगे. यह भारत में पहली बार होने जा रहा है. घर से वोट डलवाने के लिए चुनाव आयोग ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव में सक्रिय वॉलिंटियर्स  उन मतदाताओं के घर जाएंगे. जिन्होंने घर से वोट डालने का विकल्प चुनाव होगा. इसके लिए मतदाताओं को सक्षम ऐप (Saksham App) पर अपनी परेशानी के बारे में बताना होगा. 


वह घर से वोट क्यों डालना चाह रहे हैं. इसका क्या कारण है. इसके बाद ऐसे मतदाताओं को घर से वोट डालने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरी मदद की जाएगी. वॉलिंटियर्स फॉर्म लेकर इन मतदाताओं के घर जाएंगे  जिससे घर से मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. 


कौन डाल सकता है घर से वोट? 


चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन मतदाताओं की उम्र 85 साल से ऊपर है. उन्हें यह सुविधा दी जाएगी कि वह चाहें तो वह घर से वोट डाल सकते हैं. इसके साथ ही दिव्यांग जनों को भी यह सहूलियत दी जाएगी कि वह भी अपने घर से वोट डाल सकते हैं. लेकिन अगर वह पोलिंग बूथ जाकर वोट डालना चाहते हैं. तो वहां पर उनकी सहायता के लिए वॉलिंटियर्स मौजूद रहेंगे और साथ ही व्हीलचेयर के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी वहां मौजूद होंगी. 


यह भी पढ़ें: खो गया है ATM कार्ड, तो बैंंक जाने की नहीं जरूरत, घर बैठे मंगा सकते है नया कार्ड