बच्चे ने फाड़ दिया है ट्रेन का टिकट तो क्या कर सकते हैं आप? जानें क्या है इसे लेकर नियम
Railway Rules For Torn Tickets: कई बार बच्चों के हाथ में टिकट पड़ जाती है. तो वह टिकट को फाड़ देते हैं. ऐसे स्थिति में आपके पास क्या ऑप्शन होता है. क्या कर सकते हैं आप चलिए आपको बताते हैं.
Railway Rules For Torn Tickets: भारत में रेलवे से रोजाना तकरीबन 2.5 करोड़ यात्री सफर करते हैं. इस लिहाज से भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है. रेलवे से सफर करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है. इनमें एक नियम टिकट को लेकर भी है. रेलवे में जब आप सफर करते हैं. तो आपको उसके लिए टिकट लेनी होती है.
बिना टिकट के सफर करने पर टीटीई आप पर जुर्माना लगाता है. लेकिन कई बार टिकट होने के बाद भी आप मुश्किल में फंस जाते हैं. क्योंकि आपकी टिकट खो जाती है. तो कई बार बच्चों के हाथ में टिकट पड़ जाती है. तो वह टिकट को फाड़ देते हैं. ऐसे स्थिति में आपके पास क्या ऑप्शन होता है. क्या कर सकते हैं आप टिकट फट जाने के बाद चलिए आपको बताते हैं.
डुप्लीकेट टिकट ले सकते हैं
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आप की टिकट खो जाती है. या आपका बच्चा आपकी टिकट फाड़ देता है. तो ऐसे में आप डुप्लीकेट टिकट ले सकते हैं. इसके लिए आपको रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर पर जाना होगा. उसके बाद वहां आपको अपनी परेशानी के बारे में बताना होगा. और फटा हुआ टिकट दिखाने के बाद आपको कुछ शुल्क चुकाना होगा डुप्लीकेट टिकट के लिए. इसके बाद आपको डुप्लीकेट टिकट जारी कर दिया जाएगा. और उस टिकट को लेकर आप यात्रा कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: VIP पर्सनल कार से ट्रैफिक रूल्स तोड़ दे तो कितना लगेगा जुर्माना, क्या मिलता है कुछ फायदा?
अपना सकते हैं यह तरीके
आपने जब टिकट रेलवे टिकट बुक काउंटर से बुक करवाया होता है. तो फिर उसके लिए आपको रेलवे टिकट काउंटर से ही डुप्लीकेट मिलेगा. लेकिन अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक करवाया होता है तो आप फिर अपनी आईआरसीटीसी आईडी के जरिए उसे दोबारा डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: छठ पर बिहार जाने के लिए नहीं मिल रही कंफर्म सीट? अपनाएं ये कमाल के टिप्स
इसके अलावा जब आप टिकट बुक करवाते हैं. तब आप अपना नंबर भी दर्ज करवाते हैं. जैसे ही बुकिंग होती है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भी टिकट कन्फर्मेशन का एक मैसेज आता है. अगर आपकी टिकट फट जाती है. तो आप टीटीई को मोबाइल नंबर पर आए रेलवे के मैजेस को दिखा सकते हैं. ऐसे में भी टीटीई आपको यात्रा करने देगा.
यह भी पढे़ं: प्राइवेट फोटो लेकर ब्लैकमेल करने पर मिल सकती है ये सजा, जानें कहां कर सकते हैं शिकायत