कितने दिन में लग जाता है IGL कनेक्शन? जानें कितना लगता है चार्ज
IGL Connection: आपको अगर पाइपलाइन गैस कनेक्शन चाहिए तो आप इसके लिए आईजीएल का कनेक्शन लगवा सकते हैं. जानें कितने दिन में लगता है आईजीएल कनेक्शन और क्या लगता है इसके लिए चार्ज.
IGL Connection: आज के दौर में लगभग हर किसी के घर में खाना गैस चूल्हे के इस्तेमाल से बनाया जाता है. एक समय था जब लोगों के घरों में मिट्टी के चूल्हों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब इस्तेमाल का तरीका पूरा बदल चुका है. अब सभी लोग अपने घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से गैस चूल्हे पर खाना बनाते हैं. इससे लोगों को काफी समय भी बचता है और खाना बनाने में लोगों को सहूलियत भी होती है.
अब एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन के अलावा लोगों के पास पीएनजी पाइपलाइन गैस कनेक्शन लेने का ऑप्शन है. बहुत से लोग अब पाइनलाइन गैस कनेक्शन को प्रिफर कर रहे हैं. अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में लगवाना चाहते हैं पाइपलाइन गैस कनेक्शन. तो आप इसके लिए आईजीएल का कनेक्शन लगवा सकते हैं. जानें कितने दिन में लगता है आईजीएल कनेक्शन और क्या लगता है इसके लिए चार्ज.
15 से 20 दिन में लग जाता है कनेक्शन
अगर आप पीएनजी गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं. तो आप आईजीएल यानी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से गैस कनेक्शन लगवा सकते हैं. इसके लिए आप आईजीएल की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर https://www.iglonline.net/newConnection नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसके लिए आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. ऑनलाइन आवेदन देने के बाद जब आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाएगा तो उसके 15 से 20 दिन के अंदर ही आपके घर में नया आईजीएल कनेक्शन लगा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर नकली पनीर से हो सकते हैं बीमार, ऐसे आसानी से कर सकते हैं पहचान
7000 रुपये करने होते हैं जमा
अपने घर पर नया आईजीएल कनेक्शन लगवाने लेने के लिए आईजीएल ऑफिस में या फिर ऑनलाइन 7000 रुपये जमा करने होते हैं. अगर आप एक साथ 7000 रुपये जमा नहीं कर सकते. तो फिर आप हर महीने अपने आईजीएल गैस बिल के साथ 500 रुपये की किस्त के तौर पर इसे चुका सकते हैं. बता दें कनेक्शन के लिए आप जो रकम देते हैं. यह रिफंडेबल होती है.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस के बाद भी कैशलेस इलाज से मना कर रहा है अस्पताल? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत
पाइपलाइन कनेक्शन होना है जरूरी
अगर आप अपने घर में आईजीएल कनेक्शन लगवाना चाहते हैं. तो आप तभी लगवा पाएंगे जब आपके क्षेत्र में पीएनजी की पाइपलाइन हो. बिना इसके आप आईजीएल कनेक्शन नहीं लग पाएगा. इसके साथ ही आपको यह भी जानना जरूरी है कि आईजीएल गैस कनेक्शन का बिल पोस्टपेड आता है. यानी इस्तेमाल करने के बाद ही उसके आधार पर आपका बिल आता है.
यह भी पढ़ें: दिवाली की शॉपिंग के बाद मेट्रो में पटाखे लेकर जा सकते हैं आप? जान लीजिए नियम