किन राज्यों में लागू नहीं है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. साल 2018 में इसे लागू किया गया था. लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना होने के बावजूद देश के कुछ राज्यों में यह लागू लागू नहीं है.
![किन राज्यों में लागू नहीं है आयुष्मान भारत योजना? In these states Ayushman Bharat Yojna is not applicable किन राज्यों में लागू नहीं है आयुष्मान भारत योजना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/6fee7e674864d1c090a0e0b3892e1ccb1706102765877907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत सरकार द्वारा नागरिकों के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है. जिनमें अलग अलग चीज़ो के लिये अलग-अलग योजनाएं शामिल हैं. इन्हीं में एक योजना है आयुष्मान भारत योजना. जो देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराती है. लेकिन क्या आपको पता है भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना देश के कुछ चुनिंदा राज्यों में राज्यों में लागू नहीं है. आइये जानते हैं कौनसे हैं वह राज्य जहां लागू नहीं है आयुष्मान भारत योजना.
इन राज्यों में लागू नहीं है यह योजना
साल 2018 में भारत सरकार ने देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का कवर दिया जाता है. बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड जारी किए जाते हैं. जिन्हें दिखाकर वो किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल कार्ड का होना ज़रूरी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. लेकिन अभी भी भारत के कुछ राज्यों में यह योजना लागू नहीं हुई है. तेलंगाना, उड़ीसा, दिल्ली, केरल और पंजाब इन राज्यों में अभी यह योजन लागू नहीं है.
केंद्र सरकार से नहीं हुआ है करार
केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना देश के पांच राज्यों में लागू नहीं है. इसको लेकर केन्द्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार तेलंगाना, उड़ीसा, दिल्ली, केरल और पंजाब इन राज्यों का केन्द्र सरकार से अबतक इसे लेकर करार नहीं हो पाया है. इसलिए इन राज्यों में यह योजना लागू नहीं है. केन्द्र सरकार के साथ करार होने के बाद ही इन राज्यों के नागरिकों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: लोगों को मिलने जा रही बड़ी सहूलियत, दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी महज इतने मिनट में होगी तय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)