South Central Railway News: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें हैदराबाद से तिरुपति, हैदराबाद से नागरसोल और नरसापुर से यशवंतपुर तक चलेंगी. यह ट्रेनें किन-किन रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज लेंगी और कितने बजे कहां से चलेंगी, इसकी टाइमिंग आगे साझा की जा रही है. अगर आप भी किसी ट्रेन में टिकट न मिलने से परेशान हैं तो इस जानकारी के माध्यम से अपना सफर पूरा कर सकते हैं. यह तीन जोड़ी ट्रेन यात्रियों की भीड़ को डायवर्ट करने में काफी लाभदायक रहेंगी.


त्योहारों के समय अक्सर रेलवे में भीड़भाड़ का माहौल रहता है. लाखों लोग रेलवे के माध्यम से सफर करना बेहतर समझते हैं. यह सफर अन्य महंगी यात्रा की बदौलत काफी किफायती पड़ता है, लेकिन भीड़ बढ़ने से कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. जनरल डिब्बे अक्सर फुल ही रहते हैं. इसी समस्या से निपटने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों के हित में तीन रूटों पर कुल छह ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. जो आगामी दो-तीन दिनों में चलने लगेंगी. इन सभी स्पेशल ट्रेन में जनरल कोच, सेकेंड क्लास कोच, स्लीपर कोच, थर्ड एसी और सेकेंड एसी के कोच मिलेंगे. अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार इन कोचों के माध्यम से यात्रा की जा सकेगी.


यह है स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग


ट्रेन नंबर 07120 हैदराबाद-तिरुपति स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को शाम सवा छह बजे हैदराबाद से रवाना होगी. ये शनिवार को सुबह 08.45 बजे तिरुपति पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 सितंबर से शुरू होगी. 07121 तिरुपति हैदराबाद स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को शाम सवा पांच बजे तिरुपति से चलेगी, जो रविवार सुबह 07.40 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 सितंबर से शुरू होगी. 07089 स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को शाम सात बजे हैदराबाद से चलेगी, जो गुरुवार सुबह 09.25 बजे नागरसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन 14 सितंबर से शुरू हो गई है. 07090 स्पेशल ट्रेन गुरुवार रात दस बजे नागरसोल से चलेगी. जो शुक्रवार दोपहर एक बजे हैदराबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 15 सितंबर से शुरू हो रही है. 07153 स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर नरसापुर से चलेगी. जो गुरुवार सुबह 10.50 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 14 सितंबर से शुरू हो रही है. 07154 स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को 15.50 बजे चलेगी. जो शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे नरसापुर पहुंच जाएगी. इसका संचालन 15 सितंबर से शुरू हो रहा है.


ये रहेंगे स्टॉपेज


07120/07121 हैदराबाद तिरुपति स्पेशल ट्रेन बेगमपेट, लिंगमपल्ली, विकराबाद, तंदूर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, गुंतकल, टाडीपत्री, येर्रागुंतला, कडपा और रेंगुंता स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी. 07089/07090 हैदराबाद-नागरसोल स्पेशल ट्रेन लिंगमपल्ली, विकराबाद, जहीराबाद, बिडार, भाल्की, उदगीर, लातूर रोड, परली, गंगखेर, परभानी, सेलू, पारतुर, जलना और औरंगाबाद स्टेशन पर रुकेगी. 07153/07154 नरसापुर यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन पलाकोल्लू, भीमवरम टाउन, अकिविडू, कैकालुर, गुडीवड़ा, विजयवाड़ा, गुंतूर, दोनाकोंडा, मारकपुर रोड, गिद्दलुर, नंदयाल, धोने, अनंतपुर, धरमवरम, पेनूकोंडा, हिंदपुर और येलहंका स्टेशन पर रुककर चलेगी.


यह भी पढ़ें


IRCTC Hotels Booking: 135 से अधिक शहरों में हर रेट में होटल उपलब्ध कराता है IRCTC, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग


Indian Railway: दक्षिण मध्य रेलवे ने दूर की तकनीकी खामी, अब 130 की स्पीड से दौड़ रहीं ट्रेनें