Railway Online Ticketing: रेलवे में सफर करने से पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना और इसके बाद घंटों तक लंबी लाइन में लगकर टिकट खरीदना किसी जमाने में आम बात थी. आज के आधुनिक युग की नई पीढ़ी ने शायद ही ऐसे हालात देखे होंगे. क्योंकि वर्तमान में आधुनिक दुनिया में इतनी तकनीक विकसित हो गई है कि अब घर बैठा व्यक्ति कई काम कर सकता है. ऐसे में रेलवे सफर करने के लिए लोग टिकट काउंटर की बजाए अपने मोबाइल या वेबसाइट से डिजिटल टिकट अधिक खरीद रहे हैं. इन डिजिटल टिकट का चलन इतना बढ़ गया है कि वर्ष 2021-22 में प्रतिदिन औसतन साढ़े 11 लाख टिकटें ऑनलाइन ही बुक हो रही हैं.


ऑनलाइन भुगतान के समय सुरक्षा के तमात इंतजाम


बदलते युग में भारतीय रेलवे ने लोगों की सहूलियत के हिसाब से रेल परिवहन प्रणाली को काफी विकसित कर लिया है. लोगों से डिजिटली जुड़ने के लिए रेलवे ने www.irctc.co.in अधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल के लिए यूटीएस एप और ऐसे ही विभिन्न एप में यह सुविधा देना शुरू कर दिया है. इन माध्यमों से अब लोग घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सीधे रेलवे की टिकट बुक करा सकते हैं. इतना ही नहीं, रेलवे ने अपने एप और वेबसाइट को इतना सरल बनाया है कि अधिकांश लोग इसका उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान के समय सुरक्षा के तमात इंतजाम भी किये गए हैं. वहीं टिकट बुक नहीं हो पाए या टिकट को रद्द कराना हो तो ऐसे मामलों में भी टिकट बुकिंग के लिए कटी हुई राशि खाते में वापस आ जाती है.


मोबाइल और वेबसाइट दोनों से ताबड़तोड़ बुक होती हैं डिजिटल टिकटें


भारतीय रेलवे के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2020-21 से डिजिटल टिकट का चलन अधिक बढ़ गया है. 2020-21 में 1740 रुपये की डिजिटल टिकट बिकी थीं. जबकि 2021-22 में यह आंकड़ा 4174 लाख पर पहुंच गया. 2020-21 में मोबाइल एप के जरिए लोगों ने 808 लाख की टिकट बुक कराई थीं. 2021-22 में 1915 लाख रुपये की टिकटें बिकीं. रेलवे की वेबसाइट के जरिए 2020-21 में 932 लाख और 2021-22 में 2259 लाख रुपये की डिजिटल टिकट लोगों ने खरीदीं. प्रतिदिन का औसत निकालें तो तकरीबन साढ़े 11 लाख रुपये की डिजिटल टिकट हर रोज बिक रही हैं. 2020-21 में यह आंकड़ा 4.80 लाख पर था.


यह भी पढ़ें-


Railway News: टिकट काउंटर की लाइन से बचना है तो ATVM का करें उपयोग, 6 स्टेप में टिकट बनाना सीखें


UTS App: टिकट की लंबी लाइन से चाहते हैं मुक्ति, रेलवे का यूटीएस एप आएगा बहुत काम