सियाचिन से लेकर कश्मीर तक... सेना के जवानों ने कैसे फहराया तिरंगा, ये तमाम वीडियो हो रहे वायरल
Independence Day 2024 Celebrations: सियाचिन से लेकर कश्मीर तक. जवानों के आज़ादी के दिन झंडा फहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल. देखें तमाम वीडियो.
Independence Day 2024 Celebrations: आज पूरा देश आजादी की 78वीं सालगिरह मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से ध्वजारोहण करते हुए देश को संबोधित किया. देश की अलग-अलग जगहों पर स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. और बड़े ही सम्मान के साथ ध्वजारोहण भी किया गया. स्कूल,कॉलेज और अन्य दफ्तरों में भी ध्वजारोहण के साथ साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. न सिर्फ देश की आम जनता, बल्कि देश के वीर जवानों ने भी अलग-अलग जगहों से तिरंगा फहराया.
भारतीय सेना ने हजारों मीटर की ऊंचाइयों पर दुनिया के सबसे ऊंची लड़ाई के मैदान से सियाचिन पर तिरंगा लहराया. तो कश्मीर में मौजूद भारतीय सेवा ने भी घाटी में तिरंगे को बड़े शानदार तरीके से फहराया. इसके साथ ही भारत के तमाम अर्ध सैनिक बलों ने भी आजादी के दिन तिरंगा फहराया. अलग-अलग जगहों से सियाचिन से लेकर कश्मीर तक. जवानों के आज़ादी के दिन झंडा फहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल.
सियाचिन में सेना ने फहराया तिरंगा
5000 से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर दुनिया के सबसे ऊंची लड़ाई के मैदान सियाचिन ग्लेशियर भारतीय सेना चौकस तैनात हैं. ताकि दुश्मन देश में घुसने की कोशिश भी न कर सके. सियाचिन ग्लेशियर में मौजूद सेना के जवानों ने आज स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराया. और इसके साथ ही सेना के जवानों ने लद्दाख में भी ध्वजारोहण किया उसकी भी तस्वीरें साझा कीं.
#HarGharTiranga2024
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) August 15, 2024
Siachen Warriors of @firefurycorps proudly hoisted the Tricolor at historic peaks and passes including NJ9842 and Indira Col as part of #HarGharTiranga. Jai Hind! 🇮🇳 #IndependenceDay2024 #SiachenWarriors@adgpi@NorthernComd_IA@lg_ladakh@prodefleh@ANI pic.twitter.com/RHvaZ4M5Nm
इंडियन कोस्ट गार्ड ने इस तरह मनाया आज़ादी का जश्न
भारत के सुमुद्री तटों की रक्षा करने वाली भारतीय तट रक्षक बल यानी इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों ने भी आजादी के इस दिन को काफी बेहतरीन तरीके से झंडे की रैली निकालकर सेलिब्रेट किया. इसके साथ ही बाइक और जिप्सी पर तिरंगा रैली निकालकर कोस्ट गार्ड के जवानों ने आज़ादी का जश्न मनाया.
#78thIndependenceDay@IndiaCoastGuard Regional HQs (NW) conducted a spirited bike rally at #Gandhinagar in continuing with #HarGharTiranga initiatives.
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) August 14, 2024
Entire #ICG Region NW conducting spirited events in run up to the landmark day.#ICG Dist Hq 1 ( South Gujarat) & #ICG Dist… pic.twitter.com/bOX4L6j4Qu
सीआरपीएफ ने इस तरह फहराया तिरंगा
भारत की सबसे बड़ी पैरा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ ने झंडा फहराने के बाद हर घर तिरंगा कैंपेन में भी हिस्सा लिया. जिससे जुड़े वीडियो सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल @crpfindia से शेयर किए हैं.
झलकियां: #HarGharTiranga अभियान में #CRPF पूरे जोश और उत्साह के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में भाग लेते हुए।#SelfieWithTiranga pic.twitter.com/l4r79Z1ULT
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) August 15, 2024
बीएसएफ ने ऐसे फहराया तिरंगा
भारत की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस कही जाने वाली सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवानों ने देश में अलग-अलग जगह जगहों पर जश्न मनाया. गुवाहाटी में बीएसएफ के जवानों में छोटे बच्चों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया.
To celebrate India's 78th #IndependenceDay 🇮🇳, school students from bordering villages in Coochbehar (WB) joined hands with the #BSF to organize a #TirangaYatra, spreading the message of patriotism and unity across the nation.
— BSF GUWAHATI (@BSF_Guwahati) August 15, 2024
Jai Hind! 🇮🇳 #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/ab4otRYKAk
यह भी पढ़ें: एग्जाम में नंबर आए कम तो मम्मी-पापा ने पत्थर पर रखकर तुड़वा दिए फोन, वीडियो हुआ वायरल