कहीं फीका न पड़ जाए आजादी का जश्न, तिरंगे को लेकर जरूर पढ़ लें ये नियम
Flag Hoisting Rules: तिरंगा फहराने को लेकर भारत में कुछ नियम तय किए गए है. जो भी तिरंगा फहराता है. उसे इन नियमों के तहत ही फहराना होता है. नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है.
Flag Hoisting Rules: कल पूरे भारत में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरा भारत देश भक्ति के रंग में रंगा होता है. सभी जगहों पर इस दिन खासतौर पर आयोजन आयोजित किए जाते हैं. स्कूल-काॅलेज से लेकर प्राइवेट दफ्तरों में, सरकारी दफ्तरों में कई खास कार्यक्रम आयोजित होते हैं. कई स्कूल इस दिन बच्चों के साथ मिलकर तिरंगा रैली भी निकालते हैं.
इस खास मौके पर बहुत से लोग अपने घरों में भी तिरंगा फहराते हैं. लेकिन क्या आपको पता है. तिरंगा फहराने को लेकर भारत में कुछ नियम तय किए गए है. जो भी तिरंगा फहराता है. उसे इन नियमों के तहत ही फहराना होता है. नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है. चलिए आपको बताते हैं तिरंगे से जुड़े नियमों के बारे में.
तिरंगा फहराने को लेकर नियम
कल 15 अगस्त के दिन पूरे भारत में आपको तिरंगे ही तिरंगे नजर आएगा. भारत के अलग-अलग शहरों में बहुत से लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे. अगर आप भी तिरंगा फहराने की सोच रहे हैं तो पहले आपको तिरंगा फहराने को लेकर बनाए गए नियमों के बारे में पता होना चाहिए.
आप जो तिरंगा फहराने जा रहे हैं. आपको चेक कर लेना चाहिए वह कहीं से कटा या फटा तो नहीं है. इसके साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जो झंडा आपके पास हो वह आयताकार हो और उसकी लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 हो. आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए झंडा जमीन को न छू रहा है.
यह तिरंगे का अपमान होता है. तिरंगे के साथ अगर कोई दूसरा झंडा फहरा रहे हैं. तो वह तिरंगे के बराबर में नहीं होना चाहिए. ऐसा करना तिरंगे का अपमान होता है. बता दें इंडे को लेकर यह नियम 26 जनवरी 2002 को लागू हुई भारतीय ध्वज संहिता के तहत बनाए गए हैं. पहले रात में झंडा नहीं फहरा सकते थे, लेकिन अब 24 घंटे झंडा फहराया जा सकता है.
इंडा फहराने के बाद उसका क्या करें?
झंडे के फहराने के बाद उसे नियमों के मुताबिक फोल्ड कर के सुरक्षित रख दें. लेकिन अगर वह दोबारा फहराने के लायक नहीं रहा है. भारतीय झंडा संहिता के मुताबिक तो भी उसे ऐसे कहीं भी न फेंक दें. बल्कि उसे सम्मान के साथ जमीन में दफना दें. या फिर कहीं उसे जला दें. ताकि किसी भी तरह से तिरंगे का अपमान न हो सके.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर कब दौड़ेगी ट्रेन? कश्मीर जाने वाले लोगों के लिए ये है खुशखबरी