India's Most Expensive Expressway: भारत में अगर कोई वाहन से एक राज्य से दूसरे राज्य जाता है तो उसे टोल चुकाना होता है. आप जिस भी राज्य से जाते हैं वहां आपको कोई न कोई एक्सप्रेस वे जरूर मिल जाता है. एक्सप्रेस वे के जरिए सफर करने से लोगों को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने में काफी आसानी होती है. लोगों का टाइम भी बचता है.
आपको उन एक्सप्रेसवे पर बहुत से टोल प्लाजा भी मिल जाते हैं. जहां आपको टोल चुकाना होता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया भारत के सभी एक्सप्रेस वे की देखरेख करती है. वही टोल की कीमत तय करती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश के सबसे महंगे एक्सप्रेसवे के बारे में, जिस पर चलने के लिए आपको सबसे ज्यादा टोल चुकाना होता है.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे सबसे महंगा
आप कई बार एक राज्य से दूसरे राज्य अपने वाहन से सफर करके गए होंगे. इस दौरान आपको स्टेट हाईवे मिले होंगे, नेशनल हाईवे मिले होंगे. यहां पर आपको बहुत से टोल प्लाजा भी मिले होंगे जहां आपने टोल चुकाया होगा. लेकिन क्या आपको पता है देश में सबसे ज्यादा टोल टैक्स कहां चुकाना होता है. नहीं पता, तो बता दें अगर आप मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे से सफर करके जाते हैं. तो आपको सबसे ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होता है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे इस लिहाज से भारत का सबसे महंगा एक्सप्रेस-वे है.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड से काट दिया जाता है इन लोगों का नाम, जानें कैसे चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस
94 किलोमीटर के लिए 320 रुपये
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे की कुल दूरी 94 किलोमीटर है. अगर आप 4-व्हीलर्स से जा रहे हैं. तो आपको 320 रुपये टोल टैक्स देना पड़ेगा. जो कि भारत में दूरी के लिहाज से सबसे ज्यादा है. अगर आप मिनी बस और टेंपो से वहां से जाते हैं. तो आपको 495 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप टू-एक्सल ट्रकों से जाते हैं तो आपको 685 रुपये देने होंगे. इसके अलावा बसों को इस एक्सप्रेस-वे से जाने के लिए 940 रुपये चुकाने होते हैं. बता दें इस एक्सप्रेस-वे पर प्रति किलोमीटर टोल 3.40 रुपये का है. जो देश के बाकी एक्सप्रेस वे की तुलना में 1 रुपये ज्यादा है. इस एक्सप्रेस-वे की टोल दरों में हर साल 6 फीसदी की बढ़ोतरी भी की जाती है.
यह भी पढ़ें: इन राज्यों में किसानों को मिलती है मुफ्त बिजली की सुविधा, क्या आप भी उठा रहे हैं लाभ?
साल 2002 में बना था
साल 2002 में लगभग 1630 करोड़ रुपये की लागत में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हुआ था. इसकी शुरूआत नवी मुंबई के कलंबोली से होती है तो वहीं पुणे के किवाले जाकर यह खत्म होता है. यह भारत का सबसे महंगा एक्सप्रेस-वे होने के साथ-साथ भारत का सबसे व्यस्ततम एक्सप्रेस-वे भी है.
यह भी पढ़ें: क्या सिर्फ गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज? जान लीजिए क्या हैं तरीके