Indian Railways: भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए लगता है वीजा और पासपोर्ट, जानिए क्यों
Indian Railways Station: भारत के बहुत सी जगहों पर आपने सफर किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां पर जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की आवश्यकता होती है.
![Indian Railways: भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए लगता है वीजा और पासपोर्ट, जानिए क्यों India Railways Railway station in India where to go need visa and passport know reason Indian Railways: भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए लगता है वीजा और पासपोर्ट, जानिए क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/5d2c28a8cd584fd505332853b9925e111691999519381121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway Station: भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है. भारत का रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. भारत में रेलवे स्टेशन की कुल संख्या करीब 8000 है. सरकार इनमें से कुछ स्टेशनों को रिडेवलप कर रही है और इन्हें संस्कृति के साथ आधुनिकता से भी जोड़ा जा रहा है. वहीं कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं, जो अपने किसी न किसी खूबियों की वजह से फेमस हैं.
भारतीय रेलवे मौजूदा समय में वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर कई हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे के इन ट्रेनों से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. रेलवे से बड़ी संख्या में यात्रियों के सफर करने की एक वजह यह भी है कि यह बहुत आरामदायक भी है. आज हम एक ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां जाने के लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की आवश्यकता होती है.
वीजा वाला इकलौता रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे का एक इकलौता रेलवे स्टेशन है, जहां पर जाने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता होती है. बिना वीजा और पासपोर्ट के आपको एंट्री नहीं दी जाती है. ऐसे में आपके पास पाकिस्तानी वीजा का होना आवश्यक है. यह रेलवे स्टेशन कोई और नहीं बल्कि अटारी है. यह रेलवे स्टेशन पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित है और उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है.
क्यों पड़ती है वीजा की आवश्यकता
अटारी रेलवे स्टेशन भारत का हिस्सा है, लेकिन यहां पर जाने के लिए पाकिस्तान की अनुमति की भी आवश्यकता होती है. हालांकि अगर आप इस रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए मिलते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है. साथ ही आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. बिना वीजा और पासपोर्ट के पाए जाने पर फॉरेन एक्ट 14 के तहत मामला भी दर्ज हो सकता है.
यहां से कौन कौन सी चलती हैं ट्रेनें
अगर आप इससे यात्रा करना चाहते हैं तो टिकट खरीदने के लिए आपको पासपोर्ट देना होता है. यहां पर दिल्ली-अटारी एक्सप्रेस, अमृतसर-अटारी डीईएमयू, जबलपुर-अटारी स्पेशल ट्रेनें, समझौता एक्सप्रेस और कुछ पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं. हालांकि मौजूदा समय में यह स्ट्रेशन और समझौता एक्सप्रेस दोनों बंद हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)