Indian Railways Update: भारतीय रेलवे की ओर से कई ऐसी ट्रेनें संचालित की जाती हैं, जो विदेश तक का सफर कराती हैं. ये सभी ट्रेनें अलग-अलग देशों के लिए चलाई जाती हैं. कुछ ट्रेनें तो हाल ही में शुरू की गई हैं. यहां कुछ ऐसे ही ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसकी मदद से आप दूसरे देश में भी जा सकते हैं.   


अगर आप भी ट्रेन से विदेश जाना चाहते हैं तो आपके पास पासपोर्ट और यात्रा का परमिट होना चाहिए. साथ ही जिस ट्रेन में आप सफर करना चाहते हैं, उसके लिए टिकट की भी बुकिंग करानी होगी. आइए जानते हैं कौन कौन सी ट्रेनें हैं, जो विदेश के लिए चलाई जाती हैं. 


बंधन एक्सप्रेस ट्रेन 


बंधन एक्सप्रेस की शुरुआत 2017 में हुई थी, जो भारत और बांग्लादेश के बीच चलाई जाती है. पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की थी और ये कोलकाता से चलकर बांग्लादेश के खुलना तक जाती है. 


मैत्री एक्सप्रेस 


इस ट्रेन को 2008 में शुरू किया गया था और ये ट्रेन भारत के कोलकाता से चलकर ढाका तक जाती है. ये ट्रेन 375 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के पास वीजा होना जरूरी है. मैत्री एक्सप्रेस दो प्रमुख नदियों पद्मा नदी पर बने 100 साल पुराने हार्डिंग ब्रिज और जमुना नदी पर बने बंगबंधु ब्रिज से होकर जाती है. 


समझौता एक्सप्रेस 


भारत के अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के लाहौर तक चलने वाली ये ट्रेन अभी संचालित नहीं की जाती है. इसके अलावा एक और ट्रेन थार एक्सप्रेस लिंक भारत के जोधपुर से लेकर पाकिस्तान के कराची तक चलती थी. 2006 में 41 साल बाद ये सेवा बहाल हुई थी, जिसे 2019 में बंद कर दिया गया. 


तीन साल के लिए बंद हैं ट्रेनें 


भारत और पाकिस्तान के बीच कभी चलने वाली ये ट्रेन सेवाएं फिलहाल के लिए बंद हैं, क्योंकि अभी दोनों देशों के रिश्तों में खटास है. ये ट्रेनें करीब 3.5 साल के लिए बंद हो गई हैं. 


ये भी पढ़ें


IRCTC Tour: केवल 52,000 रुपये में घूमें थाईलैंड, आईआरसीटीसी दे रहा यह शानदार मौका,पढ़ें पैकेज के डिटेल्स