क्या पाकिस्तान में कारोबार कर सकते हैं भारतीय नागरिक? जानें हर नियम, कायदा और कानून
Business in Pakistan: आम भारतीय पाकिस्तान को लेकर काफी सारी बातें सोचते हैं, लेकिन उनमें से कई लोग ऐसे हैं, जो वहां जाकर बिजनेस करना चाहते हैं. यह स्टोरी उनके लिए है.
![क्या पाकिस्तान में कारोबार कर सकते हैं भारतीय नागरिक? जानें हर नियम, कायदा और कानून Indian citizens can do business in Pakistan Know rule and law in hindi क्या पाकिस्तान में कारोबार कर सकते हैं भारतीय नागरिक? जानें हर नियम, कायदा और कानून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/385f190227087c555134f7e442f5b19b1700462417615853_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Business in Pakistan: भारत सरकार बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है. उसकी कोशिश भारतीय लोगों के व्यापार के दायरे को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की है. भारतीय जब विदेश में व्यापार करने के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में हो सकता है सबसे पहला ख्याल अमेरिका, लंदन, पेरिस जैसे फेमस देशों की आए. क्या कभी आपके दिमाग में पाकिस्तान का ख्याल आता है? अगर आता भी है तो क्या वहां कारोबार करना भारतीय नागरिक के लिए संभव है. आज की स्टोरी में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं. साथ में नियम और कानून भी जानेंगे.
क्या कहता है नियम?
भारतीय नागरिक पाकिस्तान में व्यापार कर सकते हैं. पाकिस्तान अपने बाज़ारों में भारतीय निवेश की अनुमति देता है. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 2012 में पाकिस्तान से निवेश को प्रतिबंधित करने वाले विदेश नीति नियम को हटा दिया था. सितंबर 2012 में फेमा के नियमों में संशोधन भी किया गया था. कुल मिलाकर अगर आप पाकिस्तान में बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए रास्ता खुला हुआ है.
क्या है कंपनी बनाने का तरीका
पाकिस्तान में बिजनेस करने के लिए आप एक कंपनी रजिस्टर कर सकते हैं. कंपनी रजिस्ट्रेशन में आमतौर पर 6 हफ्तों का समय लगता है. इसके लिए बेहद सिंपल प्रोसेस है. कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए पहले अप्लाई करना होता है, फिर दस्तावेज सबमिट करने पड़ते हैं. उसके बाद कंपनी का सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन मिल जाता है. फिर सेल्स और टैक्सेज संबंधित बाकि रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कंप्लीट करना होता है. इसके लिए न्यूनतम पूंजी PKR 100,000 (~US$ 823) अनिवार्य होती है. यह सब प्रोसेस आप तब फॉलो कर सकते हैं, जब आपके पास पाकिस्तान जाने के लिए आपके पास वैध पासपोर्ट और वीजा है.
कई भारतीय कर रहे हैं वहां बिजनेस
पाकिस्तान के आर्थिक सुधारों ने भारतीय-आधारित निवेशकों के लिए व्यावसायिक अवसर पैदा किए हैं. कुछ भारतीय ब्रांड जो पाकिस्तान में अपने उत्पाद बेचते हैं उनमें अपोलो टायर्स, मैरिको, जेके टायर्स, डाबर, पियोमा इंडस्ट्रीज, हिमालय ड्रग कंपनी, कोठारी फूड्स, मल्होत्रा का घर, जगतजीत इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: इंटरनेट का बादशाह बन गया चीन...जानिए सुपर पावर अमेरिका को कैसे छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)