भारतीय रेलवे के एडवांस टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. अब ट्रेनों में सीटों का एडवांस रिजर्वेशन 60 दिन पहले शुरू होगा. पहले यात्री अपने ट्रैवल प्लान से 120 दिन पहले टिकट बुकिंग कराना शुरू कर देते थे. आइए जानते हैं कि रेलवे का यह नियम कब से लागू होगा और जिन यात्रियों के टिकट पहले से बुक हैं, उनका क्या होगा? इसके अलावा एक सवाल यह भी है कि जिन ट्रेनों में 120 दिन पहले ही सभी सीटें बुक हो चुकी हैं, क्या उनमें भी दोबारा सीटें मिल पाएंगी?


रेलवे ने जारी किया यह नोटिफिकेशन


रेल मंत्रालय ने गुरुवार यानी 17 अक्टूबर 2024 को रेलवे बुकिंग सिस्टम में बदलाव करने का नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें बताया गया कि एडवांस रिजर्वेशन कराने की समय सीमा में बदलाव किया गया है. अब 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन शुरू होगा, जो 120 दिन पहले शुरू होता था. रेल मंत्रालय ने इस फैसले को लेने की वजह भी बताई है.


यह भी पढ़ें: एक स्टेशन पहले का टिकट लेकर दूसरे स्टेशन पर उतरते हैं तो कितना लगेगा जुर्माना?


कब से लागू होगा यह नियम?


रेल मंत्रालय के नोटिफिकेशन के हिसाब से एडवांस रिजर्वेशन बुकिंग सिस्टम में हुआ नया बदलाव एक नवंबर 2024 से लागू होगा. इसका मतलब यह है कि 31 अक्टूबर तक 120 दिन पहले ही रिजर्वेशन कराने वाला सिस्टम जारी रहेगा. वहीं, एक नवंबर 2024 से 60 दिन पहले रिजर्वेशन कराने वाला सिस्टम लागू होगा. आसान भाषा में समझा जाए तो 31 अक्टूबर को आप 25 फरवरी 2025 तक के टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, एक नवंबर 2024 से आप सिर्फ 30 दिसंबर तक का ही एडवांस रिजर्वेशन करा पाएंगे.


यह भी पढ़ें: अक्टूबर में जा रहे हैं ट्रेन से, तो पहले देख लें ये लिस्ट, रेलवे ने एक साथ कई ट्रेनों को किया कैंसिल


जिनके टिकट पहले से बुक, उनका क्या होगा?


भारत में आम जनता कहीं भी ट्रैवल करने का प्लान बनाने के साथ-साथ बुकिंग आदि भी शुरू कर देती है. ऐसे में तमाम लोग ऐसे भी होंगे, जिन्होंने अपने टिकट पहले से बुक करा रखे होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रेल मंत्रालय के नए फैसले से उन यात्रियों पर कुछ असर पड़ेगा. बता दें कि रेल मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में इस बारे में भी जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि एक नवंबर से पहले बुक टिकटों पर नए फैसले का कोई भी असर नहीं पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: ट्रेन से चोरी हुआ पैसेंजर का बैग, रेलवे देगा 4.7 लाख रुपये- जानें कब और कैसे मिलता है मुआवजा


पूरी तरह बुक हो चुकीं ट्रेनों में कैसे मिलेंगे टिकट?


रेलवे के नए नियम ने तमाम मुसाफिरों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. दरअसल, देश में कई रेलवे रूट ऐसे भी हैं, जहां ट्रेनों में सीटें 120 दिन की लिमिट शुरू होते ही फुल हो जाती हैं. ऐसे में सवाल है कि इन ट्रेनों में यात्रियों को टिकट कैसे मिलेंगे. उदाहरण के तौर पर देखें तो अभी नई दिल्ली से पुणे के लिए गोवा एक्सप्रेस में बुकिंग देखें तो 11 जनवरी 2025 को 11 वेटिंग है. 12 जनवरी को तीन आरएसी, 13 फरवरी को एक आरएसी, 14 फरवरी को पांच आरएसी और 15 जनवरी को दो वेटिंग है. अब एक नवंबर को 60 दिन पहले का एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम लागू होने के बाद लोगों को टिकट कैसे मिलेगा, इस पर रेल मंत्रालय ने कुछ भी जानकारी नहीं दी है. बता दें कि नए नियम की वजह से यात्रियों को दिसंबर 2024, जनवरी 2025 और फरवरी 2025 में टिकट बुकिंग के लिए परेशान होना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें: टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव का आम लोगों को कितना फायदा? जानें कितनी होगी मारामारी?