बांग्लादेश में बवाल के बीच भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन तक सभी ट्रेन रहेंगी कैंसिल
Bangladesh Riots Indian Railway Cancelled All Trains: भारत ने ढाका कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस समेत बांग्लादेश से जुड़ी सभी रेल सेवाएं 19 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक के लिए कैंसिल कर दी हैं.
Bangladesh Riots Indian Railway Cancelled All Trains: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन हिंसा में तब्दील हो चुका है है. अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तो वही बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
और इसके साथ ही वह देश छोड़कर एक सुरक्षित जगह के लिए निकल गई है. भारत सरकार ने भी बांग्लादेश की स्थिति पर पूरी नजर बनाए रखी है. इसी बीच खबर आ रही है कि भारत ने ढाका कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस समेत बांग्लादेश से जुड़ी सभी रेल सेवाएं 6 अगस्त तक के लिए कैंसिल कर दी हैं. बताते हैं पूरी खबर.
बांग्लदेश हिंसा के चलते भारतीय रेलवे ने ट्रेनें की रद्द
बांग्लादेश में इस समय हालात बेकाबू हो चुके हैं. प्रदर्शनकारी सड़क पर घूम रहे हैं तो इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आवास पर भी कब्जा कर लिया है. हालांकि बांग्लादेशी सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी कि शेख हसीना प्रधानमंत्री नहीं रहीं है. उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के सभी प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की.
बांग्लादेश बांग्लादेश में हिंसा की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार भी एक्शन मोड में है. भारत सरकार के सुझाव पर भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेन रद्द कर दी है भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत बांग्लादेश रेल सेवाएं 6 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई है. हालांकि खबरें यह आ रही हैं कि फिलहाल कुछ दिनों के लिए और रेल सेवाओं को रद्द किया जा सकता है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- ट्रेन नंबर 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-बांग्लादेश, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.
- 13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-एनएफआर, 21.07.2024 से कैंसिल.
अब सेना के हाथों में होगी अंतरिम सरकार की बागडोर
बांग्लादेशी सेना के प्रमुख वकार-उज़-ज़मान ने प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी गई देश में अंतिम सरकार का गठन किया जाएगा. जिसकी बागडोर सेना के हाथों में होगी. इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक भी की जाएगी. आपको बता दें बांग्लादेश की इस हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर शेख हसीना भी देश छोड़कर जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: फसल बीमा योजना में कौन से किसान कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? ये है पूरा प्रोसेस