देश के कई इलाकों बारिश की राह देख रहे हैं तो कुछ राज्यों में इस कदर बरसात हो रही है कि आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. भारी बारिश की वजह से भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
भारतीय रेलवे ने लिया यह फैसला
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बिहार की कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया है. इनमें संघमित्रा और दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं. यह जानकारी पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम रेलवे में ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते ट्रेनों को चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम रेलवे के रायनपाडु स्टेशन पर भी पानी का बहाव काफी तेज है. वहीं, विजयवाड़ा-निडदवोलु रेलखंड पर रेल ट्रैक में ब्रीच आ गया है. यहां भी चार ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसल
- दानापुर से दो सितंबर को चलने वाली गाड़ी नंबर 12296 दानापुर-एसएमभीटी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- एसएमभीटी बेंगलुरु से चलने वाली गाड़ी नंबर 12295 एसएमभीटी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
- बेंगलुरु से दानापुर आने वाली गाड़ी संख्या 06509 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल का परिचालन दो सितंबर को रद्द रहेगा.
- दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली गाड़ी संख्या 06510 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल दो सितंबर के लिए रद्द की गई है.
बारिश की वजह से उठाना पड़ा कदम
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह यानी एक सितंबर से तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है तो कई जगह रेलवे ट्रैक धंस गया है. ऐसे में ट्रेनों को चलाना संभव नहीं है, क्योंकि इससे हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया है.
इस वजह से हो रही बारिश
बताया जा रहा है कि कच्छ के तटीय इलाकों, पाकिस्तान के निकटवर्ती इलाकों और उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान असना में बदल गया है. यह चक्रवात तेलंगाना की ओर बढ़ गया है, जिसके चलते यहां भारी बारिश हो रही है. ऐसे में केसामुद्रम और महबूबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया और रेलवे ट्रैक कई जगह धंस गया. जानकारी मिलने के बाद विजयवाड़ा से वारंगल, वारंगल से विजयवाड़ा और दिल्ली से विजयवाड़ा जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं.
यह भी पढ़ें: कितने किमी सफर के बाद यूज कर सकते हैं रेलवे का जर्नी ब्रेक, किन ट्रेनों में लागू नहीं होता यह नियम?