ट्रेन से कहीं जाने की है प्लानिंग तो पहले पढ़ लें ये खबर, अगले कई दिनों तक कैंसिल रहेंगी दर्जनों ट्रेनें
Train Cancelled In April: अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं. तो सावधान हो जाएं क्योंकि रेलवे ने अप्रैल के महीने में इस रूट की दर्जनों ट्रेनों को किया है कैंसिल. देखें लिस्ट.

Train Cancelled In April: भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेनें चलाई जाती हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. किसी को अगर कहीं दूर का सफर करना होता है. तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन होती है. ट्रेन के जरिए लोगों का सफर कापी सुविधायुक्त और सहूलियतभरा होता है. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं. तो सावधान हो जाएं क्योंकि रेलवे ने अप्रैल के महीने में इस रूट की दर्जनों ट्रेनों को किया है कैंसिल. चलिए आपको बताते हैं इनकी लिस्ट.
रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए कैंसिल की यह ट्रेनें
अप्रैल का महीना स्टार्ट हो चुका है. अप्रैल में बहुत से लोग बहुत सी जगहों पर घूमने जाते हैं. अगर आप भी इस महीने कहीं जाने का सोच रहे हैं. तो पढ़ लीजिये यह खबर नहीं तो होगी मुश्किल. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा में चौथी लाइन जोड़ने के काम के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं हैं. कहीं जाने की प्लानिंग करने से एक बार देख लें इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट.
यह भी पढ़ें: इन पांच वजहों से लगती है घरों में आग, जान लीजिए अपने काम की यह बात
- 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल.
- 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल.
- 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल.
- 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल.
- 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 6 अप्रैल और 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल, 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल.
- 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल.
- 14 अप्रैल, 17 अप्रैल और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस कैंसिल.
- 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस कैंसिल.
- 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल.
- 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल.
यह भी पढ़ें: क्या हवाई जहाज की तरह ट्रेन में भी होते हैं लगेज रूल्स, जानें किस कोच में कितना सामान ले जा सकते हैं आप?
- 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 20 अप्रैल और 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल.
- 24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल.
- 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल.
- 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल.
- 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल, 17 अप्रैल और 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल.
- 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 12 अप्रैल, 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल.
यह भी पढ़ें: इन पेट्रोल पंप से कभी न भरवाना तेल, जानें कैसे कर सकते हैं डीजल-पेट्रोल में मिलावट की पहचान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

