Train Cancelled: भारत में जब किसी को किसी एक शहर से दूसरे शहर जाना होता है. तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन होती है. रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है. भारत में रोजाना 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें संचालित की जाती हैं.
ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. इसलिए भी काफी लोग ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी नवंबर के अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं सफर पर जाने वाले हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. क्योंकि रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. सफर पर जाने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर जाएं.
इस वजह से कैंसिल की गई ट्रेनें
भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को काफी विकसित कर रहा है. पिछले कुछ समय से अगर देखा जाए तो. रेलवे ने भारत के दूर दराज के इलाकों तक अपनी पहुंच बना ली है. रेलवे इसके लिए कई रेल डिवीजनों पर नई रेल लाइनों को जोड़ रहा है. लेकिन इस काम के चलते रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 49 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में इस दिन जारी हो सकती है लाडली बहन योजना की अगली किस्त, जानें कितने रुपये आएंगे खाते में
23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 02 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 01 दिसंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25, 27 एवं 29 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
25 एवं 28 नवंबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
26 एवं 29 नवंबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
27 एवं 30 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इन चीजों में हुई कमीं तो इनमें हुई बढ़ोतरी, जानें अब राशन में क्या मिलेगा
24 एवं 26 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25 एवं 27 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25 नवंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 से 30 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
24 से 30 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी
यह भी पढ़ें: जिन लोगों के पास आधार नहीं वे कैसे बनवा सकते हैं आभा कार्ड? जान लें इसका पूरा प्रोसेस