Train Cancelled: भारत में ट्रेन के जरिए रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. इन लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. भारत में अक्सर जब किसी को दूरी का सफर तय करना होता है. तो लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है. ट्रेन का सफर काफी अच्छा होता है और काफी सस्ता भी होता है.
लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत सी परेशानियां खड़ी करती है. रेलवे ने अलग-अलग कारणों की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे में छत्तीसगढ़ की 49 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं. सफर पर जाने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें लिस्ट
इस वजह से कैंसिलकी गई ट्रेनें
भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाता जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग रेल डिवीजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ने का भी काम किया जा रहा है. तो इसके साथ ही इतने बड़े नेटवर्क के मेंटेनेंस के लिए भी रेलवे को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. मेंटेनेंस वर्क और नई रेल लाइन के काम के लिए रेलवे को अक्सर कई रूट की ट्रेनिंग कैंसिल करनी पड़ती हैं. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल ही में रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 49 ट्रेनों को कैंसिल किया है.
यह भी पढ़ें: घर पर भूल आए हैं आयुष्मान कार्ड तो ऐसे कराएं अपना मुफ्त इलाज, जान लीजिए तरीका
22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
21 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 02 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 01 दिसंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25, 27 एवं 29 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
25 एवं 28 नवंबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
26 एवं 29 नवंबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
27 एवं 30 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
यह भी पढ़ें: होम लोन लेने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी, वरना जेब पर लग जाएगी तगड़ी चपत
24 एवं 26 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25 एवं 27 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25 नवंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 से 30 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
24 से 30 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी
यह भी पढ़ें: सरकार ने 5.8 करोड़ राशन कार्ड कर दिए रद्द, चेक कर लें कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं