Train Cancelled: दाना तूफान के चलते रेलवे ने कीं कई ट्रेनें कैंसिल, सफर से पहले देख कर जाएं लिस्ट
Train Cancelled: दाना तूफान की वजह से भारतीय रेलवे ने लगभग 500 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कीं है. अगले कुछ दिन भी कैंसिल रहेंगी कुछ ट्रेनें. सफर पर जाने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें लिस्ट.
Train Cancelled: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवर्ती तूफान दाना ने भारत के कई राज्यों को प्रभावित किया है. खास तौर पर उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के राज्य इस तूफान से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. दोनों ही राज्यों में सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. तूफान के चलते तेज बारिश और काफी तेज हवाएं चलने के चलते शहरों में भी सरकार ने लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है. और बाहर यात्रा न करने को कहा है.
इस तूफान का प्रभाव भारतीय रेलवे के संचालक पर भी पड़ा है. 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहे इस चक्रवर्ती तूफान दाना के चलते भारतीय रेलवे ने लगभग 500 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कीं है. अगले कुछ दिन भी कैंसिल रहेंगे कुछ ट्रेनें. सफर पर जाने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें लिस्ट.
चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल
चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से सरकार काफी एहितयात बरत रही है. भारतीय रेलवे ने भी तूफान के प्रभाव के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कीं हैं. रेलवे ने नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनस से पुरी या भुवनेश्वर जाने-आने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. तो वहीं योगनगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गई है. अगर आप भी अगर कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं. तो फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सफर पर जाने से पहले देख लें कैंसिल ट्रेनोें की लिस्ट.
यह भी पढ़ें: बस से सफर के दौरान बैग में कितनी बोतल शराब रख सकते हैं? ये रहा जवाब
दाना तूफान के चलते कैंसिल कीं गईं यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08531 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 18525 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
यह भी पढ़ें: पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए यहां करना होता है आवेदन, जान लीजिए तरीका
ट्रेन नंबर 08422 गुनुपुर-कटक एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर पैसेंजर स्पेशल 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
यह भी पढ़ें: दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए करना होगा ये काम, सरकार दे रही तोहफा