Train Cancelled: कुछ ही दिनों में नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. पूरे देशभऱ में नवरात्रि के त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि की छुट्टियों में कई लोग घूमने की प्लानिंग भी करते हैं. अगर आपने भी इस बार की नवरात्रि में कहीं घूमने की प्लानिंग की है. तो फिर आपको मायूसी हाथ लगती दिख सकती है. 


क्योंकि रेलवे ने नवरात्रि के दौरान एक नहीं बल्कि कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. इससे ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी नवरात्रि के दौरान कहीं जा रहे हैं तो पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें.


इस कारण हुई ट्रेनें कैंसिल


भारतीय रेलवे पिछले कुछ समय से अपनी कनेक्टिविटी को लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके लिए रेलवे नए-नए प्रोजेक्ट्स शुरू कर रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर कटनी रेल लाइन पर नई रेल लाइन जोड़ने का काम चल रहा है. जो इसे उत्तर भारत से जोड़ेगी. बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम किया जा रहा है. जो कि 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होना है. 


यह भी पढ़ें: आवेदन के बाद कितने दिन में मिलता है आयुष्मान कार्ड? जान लीजिए काम की बात


इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल


30 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


01 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


30 सितंबर से 9 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी


02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है.


03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है.


01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.


02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


04, 07 व 09 अक्टूबर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना? इसमें 20 रुपये देकर मिलते हैं दो लाख रुपये


05, 08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.


03, 07 और 10 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


04, 08 व 11 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


04 और 08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


05 व 09 अक्टूबर, 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


06 और 08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.


07 और 09 अक्टूबर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


06 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.


07 अक्टूबर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


03 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.


05 अक्टूबर, 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.


03 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.


03 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.


05, 08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.


05, 08 व 10 अक्टूबर, 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.


02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल को कैंसिल कर दिया गया है.


03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है.


यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर इस राज्य के राशन कार्ड धारकों को मिला तोहफा, ये दो चीजें भी फ्री बांटेगी सरकार