Train Cancelled News: भारत में रोजाना 2.5 करोड़ के लगभग यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. इनके लिए रेलवे की ओर से रोजाना कई हजार ट्रेन चलाई जाती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो यात्रियों की संख्या में और ट्रेनों की संख्या में दोनों में ही इजाफा देखने को मिला है. क्योंकि भारत में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. और इसमें देश के दूर दराज इलाकों से करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं. इनमें से अधिकतर श्रद्धालु ट्रेन के जरिए आ रहे हैं. और रेलवे भी  श्रद्धालुओं के लिए लिए खास तौर पर अलग-अलग शहरों से ट्रेनें चला रहा है.


30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल


प्रयागराज पवित्र स्नान के लिए जाने वाले बहुत से श्रद्धालु ट्रेन के जरिए जा रहे हैं. लेकिन अब इन श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर आई है. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक तीन राज्यों से  प्रयागराज के लिए स्पेशल तौर पर जाने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में महाकुंभ पवित्र स्नान के लिए जाने वाले हैं. तो चेक कर लें लिस्ट.



 


यह भी पढ़ें: कितना बैलेंस रखने पर फास्टैग हो जाएगा ब्लैकलिस्ट? जान लीजिए ये वाला नया नियम



  • ट्रेन नंबर 19045 सूरत-छपरा ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस 19 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 19046 छपरा-सूरत ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस 21 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 19 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर  22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 18 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर  22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस 20 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 01025 दादर-बलिया स्पेशल 19 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 01026  बलिया-दादर स्पेशल 21 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 18 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 20 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 11055लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 फरवरी के लिए कैंसिल'

  • ट्रेन नंबर 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 18 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 20 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 12428 आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस 18 और 19 फरवरी के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19 और 20 फरवरी के लिए कैंसिल


यह भी पढ़ें: बुजुर्गों को इस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा पेंशन, ये है आवेदन करने का तरीका


22 फरवरी तक कैंसिल ट्रेनें



  • ट्रेन नंबर 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हेलो 18 और 21 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 19 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 12308 जोधपुर-हावड़ा 20 और 21 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 12312 कालका हावड़ा 18 और 21 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 18318 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 18, 20 और 21 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 19 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 12368 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 18 और 21 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 22466 आनंद विहार-मधुपुर 19 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 19 और 21 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 और 23 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 12176 ग्वालियर-हावड़ा 18 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 18 और 20 फरवरी को  कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 20 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 54043  जींद-हिसार 21 फरवरी को कैंसिल रहेगी

  • ट्रेन नंबर 54044 हिसार-जींद 23 फरवरी तक के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 54423 नई दिल्ली-हिसार 22 फरवरी तक के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 54424 हिसार-नई दिल्ली 22 फरवरी तक के लिए कैंसिल


यह भी पढ़ें: एक साल में ज्यादा से ज्यादा इतने गैस सिलेंडर ले सकते हैं आप, इसके बाद क्या है तरीका?