अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जाने का है प्लान, तो पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने इस रूट की 100 से ज्यादा ट्रेनें कीं कैंसिल
Train Cancelled: अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं सफर पर जाने वाले हैं. तो पहले पढ़़ लें यह खबर रेलवे ने अलग-अलग रूट की 100 से ज्यादा ट्रेनों को किया है कैंसिल. देख लें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: भारत में रोजाना ट्रेन से करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. जिनके लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. लेकिन अगले कुछ दिनों तक ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर रिमॉडलिंग का काम किया जाना है. इसके अलावा ट्रैक बिछाया जाना है. इस वजह से अगेल कुछ दिनों तक कई ट्रेनें कैंसिल रहने वाली है. इसलिए सफर पर जाने से पहले इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
रेलवे ने कैंसिल की इतनी ट्रेनें
अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से कहीं सफर पर जाने वाले हैं. तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे ने अलग-अलग रूट से होकर जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. पूर्वोत्तर रेलवे से मिली जानकारी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग का काम होना है. जिस वजह से 12 अप्रैल से लेकर 3 मई तक के लिए 122 के करीब ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
- बढ़नी और नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 55040/55039 बढ़नी- नरकटियागंज -बढ़नी सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोण्डा और सीतापुर से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55033/55034 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- सीतापुर और शाहजहाँपुर से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55059/55060 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर और सीवान से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55036/55035 गोरखपुर -सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- सीवान और थावे से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55037/55038 सीवान-थावे-सीवान सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55096/55095 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55098/55097 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी
- गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55048/55047 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- भटनी एवं अयोध्या धाम से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर और गोण्डा से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55093/55094 गोरखपुर -गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोण्डा और सीतापुर सिटी से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55091/55092 गोण्डा-सीतापुर सिटी-गोण्डा सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- बढ़नी और गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55074/55073 बढ़नी-गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- छपरा और गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55056/55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर और बढ़नी से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75117/75118 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी
- नकहा जंगल और नौतनवा से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75115/75116 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- नकहा जंगल और गोण्डा से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75107/75108 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोण्डा और बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75109/75110 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोण्डा और बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75111/75112 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोण्डा और बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75113/75114 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- थावे से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75106 गोरखपुर-थावे डेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर और गोण्डा से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55032/55031 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- दरभंगा और अमृतसर से 16 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर और लखनऊ जं. से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- छपरा और नौतनवा से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- लखनऊ जं. और पाटलीपुत्र से 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 और 03 मई, 2025 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- सहरसा से 11, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: आधार रखने का झंझट हुआ खत्म, जानें कैसे काम करेगा नया QR कोड सिस्टम
- रक्सौल से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोमतीनगर एवं गोरखपुर से 12 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15082/15081 गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर एवं पाटलीपुत्र से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर कैंट से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर कैंट एवं सीवान से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55042/55041 गोरखपुर कैंट-सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- वारणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर एवं बहराईच से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराईच-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 14, 16, 21, 23, 28, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.
- पनवेल से 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल के अलावा 02, 03 और 05 मई, 2025 को चलने वाली 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल के अलावा 02 और 04 मई, 2025 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल और 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल और 03 मई, 2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- कोलकाता से 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल और 04 मई, 2025 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 17, 24 अप्रैल और 01 मई, 2025 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- कोलकाता से 18, 25 अप्रैल और 02 मई, 2025 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- छपरा एवं मथुरा जं. से 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल और 02 मई, 2025 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 16, 23, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनेस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- बान्द्रा टर्मिनस से 18, 25 अप्रैल और 02 मई, 2025 को चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनेस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 16, 18, 23, 25, 30 अप्रैल और 02 मई, 2025 को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- मुजफ्फरपुर से 21, 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- देहरादून से 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल और 01 मई, 2025 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- देहरादून से 19, 26 अप्रैल और 03 मई, 2025 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- साबरमती से 17, 19, 24, 26 अप्रैल और 01 मई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 19, 21, 26, 28 अप्रैल और 03 मई, 2025 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- रांची से 18, 25 अप्रैल और 02 मई, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल और 03 मई, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- पुणे से 17 अप्रैल और 02 मई, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 19 अप्रैल और 03 मई, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 20 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21,23, 26, 28 और 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- बापूधाम मोतीहारी से 20, 22, 24, 27 एवं 29 अप्रैल और 01 मई, 2025 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 20, 26, 27, 30 अप्रैल तथा 02 और 03 मई, 2025 को चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 21, 27, 28 अप्रैल तथा 01, 03 और 04 मई, 2025 को चलने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 21, 22, 24, 28, 29 अप्रैल और 01 मई, 2025 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 22, 23, 25, 29, 30 अप्रैल और 02 मई, 2025 को चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: इस दिन आ सकती है लाडली बहना योजना की किस्त, ये है लेटेस्ट अपडेट
- गोरखपुर से 21 और 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- शालीमार से 22 और 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 21 और 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- जम्मूतवी से 26 अप्रैल और 03 मई, 2025 को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- अमृतसर से 20 और 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 21 और 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- आनन्द विहार टर्मिनस से 20 और 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- राधिकापुर से 22 और 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14011 राधिकापुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 22 और 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 22 और 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- यशवन्तपुर से 24 अप्रैल और 01 मई, 2025 को चलने वाली 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- गोरखपुर से 24 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महज इतने लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानें बाकी का कैसे होगा मुफ्त इलाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

