Train Cancelled: कल यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन है. पूरे भारत में इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के लिए बहुत से लोग जो घरों से दूर रहते हैं. छुट्टी लेकर वापस अपने घर जाते हैं. इसके लिए बहुत से लोग ट्रेन की टिकट बुक करा लेते हैं. लेकिन रक्षाबंधन से पहले ही रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप भी ट्रेन से जाने वाले थे. तो पहले इस खबर को पढ़ लें.
38 ट्रेनें हुईं कैंसिल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के तहत आने वाले कुछ रेलवे स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिस वजह से भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं. तो इसके साथ ही कई ट्रेन को कैंसिल करना पड़ा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से हासिल हुई जानकारी के अनुसार रेलवे ने 20 अगस्त तक के लिए 38 ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- 18 और 19 अगस्त को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 20 अगस्त को रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 20 अगस्त को रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को तिरोडी से छूटने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 से 20 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 से 20 अगस्त तक तुमसर से छूटने वाली 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 से 19 अगस्त तक नागपुर से छूटने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 से 20 अगस्त तक शहडोल से छूटने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 और 19 अगस्त को एलटीटी से छूटने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18, 19 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 20825 बिलासपुर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18, 19 अगस्त तक नागपुर से छूटने वाली 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल.
- 19 अगस्त को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़- निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11756 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.ृ
- 19 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 19 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 और 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 अगस्त को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 अगस्त को साईनगर शिरडी से छूटने वाली 20858 साईनगर शिरडी- पूरी एक्सप्रेस कैंसिल.
- 19 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस कैंसिल.
- 19 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस कैंसिल.
- 19 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 20821 पुणे- सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 अगस्त को ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल.
- 20 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस कैंसिल.
यह भी पढ़ें: ITR Return: कितने दिन में आ जाना चाहिए ITR रिटर्न, नहीं आने पर कहां पूछताछ कर सकते हैं आप?