Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. जिनके लिए भारतीय रेलवे रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाता है. ट्रेन का सफर काफी सुविधायुक्त होता है. इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन से ही जाना पसंद करते हैं. लेकिन भारत में पिछले कुछ अरसे से कई ट्रेनें कैंसिल की जा रही है.
अलग-अलग कारणों की वजह से रेलवे को कैंसिल करनी पड़ी हैं. उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. अगर आप भी नवंबर में सफर पर जा रहे हैं. तो पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करके जाएं.
इस वजह से कैंसिल हुईं ट्रेनें
भारतीय रेलवे पर नेटवर्क को लगातार बढ़ाता जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग रूटों पर नई रेल लाइन जोड़ी जाती है. इस काम के लिए रेलवे को अक्सर कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. तो वहीं उत्तर भारत में ठंड की दस्तक की वजह से कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से भी रेलवे को ट्रेन है कैंसिल करनी पड़ी है तो कहीं ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवा को साफ रखने के लिए क्या है भारत सरकार की योजना? जान लीजिए जवाब
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर 15105, छपरा से नौतनवा ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15106, नौतनवा से छपरा ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15104, बनारस से गोरखपुर ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15103, गोरखपुर से बनारस ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15130 19, वाराणसी सिटी और गोरखपुर ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15129, गोरखपुर से वाराणसी ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15131, गोरखपुर से वाराणसी ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05155, छपरा से गोरखपुर, ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05156, गोरखपुर से छपरा ट्रेन कैंसिल
यह भी पढे़ं: पीएम किसान योजना में नहीं जुड़ा है नाम? दो हजार रुपये पाने के लिए तुरंत करें ये काम
ट्रेन नंबर 05142, गोरखपुर कैंट और सीवान जंक्शन ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05141, सीवान जंक्शन से गोरखपुर कैंट ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05425, भटनी जंक्शन और अयोध्या धाम जंक्शन ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05426, अयोध्या धाम जंक्शन से भटनी जंक्शन ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05056, वाराणसी सिटी और लालकुआ जंक्शन ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15080, गोरखपुर से पाटलिपुत्र ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15079, पाटलिपुत्र से गोरखपुर ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 15113, गोमती नगर से छपरा कचहरी ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05096, गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05095, नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05040, बढ़नी और नरकटियागंज ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05039, नरकटियागंज से बढ़नी ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05450, गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05449, नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05498, गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर-05497, नरकटियागंज और गोरखपुर कैंट ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05036, गोरखपुर कैंट और सीवान जंक्शन ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05035, सीवान जंक्शन से गोरखपुर कैंट ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05189, थावे और कप्तानगंज जंक्शन ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05190, कप्तानगंज जंक्शन से थावे जंक्शन ट्रेन कैंसिल
ट्रेन नंबर 05190, 05131 और 05132, गोरखपुर और बहराइच ट्रेनें कैंसिल
यह भी पढ़ें: क्या होता है ई-आधार, जानें ये आपके आधार से कितना अलग और क्या है बनाने का तरीका