Train Cancelled: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. जिनके लिए रेलवे रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाता है. रेलवे का सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है. इसीलिए जब किसी को दूर का सफर तय करना होता है. तो अमूमन लोग फ्लाइट के बजाय ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए. तो ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है. क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. सितंबर के महीने में भी आलम वही है. रेलवे में कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है तो कुछ ट्रेनों का रूट बदला. आप भी जा रहे हैं सफर पर तो पहले देख लें एक बार लिस्ट 


इस वजह से कैंसिल हुई ट्रेनें


भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. और रेलवे अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाती जा रही है. इसीलिए रेलवे द्वारा अलग-अलग रेल डिवीजन पर रेल लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस काम के लिए रेलवे को कई बार ट्रेनों का परिचालन रुकना पड़ता है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी के सामना करना पड़ता है. रेलवे में कनेक्टिविटी जोड़ने के लिए बिलासपुर डिवीजन से जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तो कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिए हैं. अगर आप भी जाने वाले हैं सितंबर के अगले कुछ दिनों में ट्रेन से किसी जगह. तो पहले देख लें इस लिस्ट को.  


यह भी पढ़ें: LIC की इस स्कीम में सिर्फ एक बार करें निवेश, मिलती रहेगी एक लाख रुपये की पेंशन


इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल


ट्रेन नंबर 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी


ट्रेन नंबर 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 एवं 29 सितंबर को कैंसिल की गई है. 


ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी


ट्रेन नंबर 08275  रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी2


यह भी पढ़ें: मुंबई में महिला की नाले में गिरकर मौत, नगर निगम पर FIR- जानें ऐसे मामलों में कौन जिम्मेदार, क्या मिलती है सजा


ट्रेन नंबर  08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को रद्द रहेगी


ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल की गई है.


ट्रेन नंबर  08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी


ट्रेन नंबर 08734  बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को  कैंसिल की जाएगी रहेगी


देरी से चलेंगी यह ट्रेनें


ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस 26 सितंबर के दिन 2 घंटे देरी से चलेगी. तो वहीं हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा साई नगर शिरडी एक्सप्रेस भी 26 सितंबर को 2 घंटे देर से चलेगी.


यह भी पढ़ें: टोल टैक्स में क्या हर सरकारी गाड़ी को मिलती है छूट? जान लीजिए नियम