Train Cancelled: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. इसी वजह से भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है. रोजाना ट्रेन से भारत में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों यात्री सफर करते हैं. ट्रेन में लोगों को सफल के दौरान बहुत सी सहूलियतें भी दी जाती हैं. इसीलिए भारत में बहुत से यात्री फ्लाइट के बजाय ट्रेन से जाना पसंद करते हैं.
लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय रेलवे के कुछ फैसलों के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ अरसे में एक नहीं बल्कि कई रूट की बहुत सी ट्रेनें कैंसिल की है. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो फिर आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रेक मेंटेनेंस के लिए ट्रेनें हुईं कैंसिल
भारतीय रेलवे रोजाना इतनी ट्रेनें चलती है. इस वजह से रेलवे को अलग-अलग रूट्स पर रखरखाव का काम करना होता है. तो वहीं रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी भारतीय रेलवे को कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना होता है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे से होकर जाने वाली बहुत सी ट्रेनें को कैंसिल किया है.
इनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रूट रूट की कई ट्रेनें कैंसिल शामिल हैं. पश्चिम मध्य रेलवे से हासिल हुई जानकारी के अनुसार जबलपुर मंडल में कटनी रेलवे स्टेशन के मुरवारा-बीना रेलखंड के दमोह रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है.
जिसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे के इस फैसले के चलते काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो फिर आपको दोबारा से प्लानिंग करनी होगी.
भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त
कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर
दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 2, 9 सितंबर
बीना-दमोह पैसेंजर 30 अगस्त से 13 सितंबर तक
बीना-कटनी मेमू 30 अगस्त से 13 सितंबर तक
कटनी-बीना मेमू 30 अगस्त से 13 सितंबर तक
दमोह-बीना पैसेंजर 30 अगस्त से 14 सितंबर तक
सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त, 12 सितंबर
रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर
डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 11 सितंबर
रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 4, 11 सितंबर
संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 5, 12 सितंबर
हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर
भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर
अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर
6 सितंबर, अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर
शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर
हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर
उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त
शालीमार-उदयपुर सिटी 1 सितंबर
कोलकाता-मदार जंक्शन 2, 9 सितंबर
निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 3 सितंबर
मदार जंक्शन-कोलकाता 5, 12 सितंबर
अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स 5 सितंबर
जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर
लालगड़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर
सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर
निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर
श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर
पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर
भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर
अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर
उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर
यह भी पढ़ें: बारिश में दुकान या मकान बह जाए तो कैसे मिलता है मुआवजा, जान लें अपने काम की ये बात