Train Cancelled: भारत के बहुत से राज्यों में इन दिनों गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर रही है. एक और जहां तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है. तो वहीं हीट वेव ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. गर्मी के चलते लोगों का बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. गर्मी की वजह से ट्रेनों के आवा गमन पर भी प्रभाव पड़ा है. मध्य प्रदेश राज्य की बात की जाए तो वहां भयंकर गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. 


राजधानी भोपाल का पर 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. गर्मी के चलते ही पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है. चली जानते हैं. किन ट्रेनों के संचालन में किया गया है बदलाव और किन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल. 


इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल


ट्रेन नंबर 02174/02173 रीवा-रानीकमलापति-रीवा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन को 20 अप्रैल से लेकर 11 मई और फिर 15 जून से लेकर 27 जुलाई तक चलाया जाना था. इसे लेकर पिछले महीने 20 तारीख को आदेश भी जारी किया गया था. लेकिन 9 मई को जारी किये गए नए आदेशों के तहत इस ट्रेन को 15 जून से 27 जुलाई तक कैंसिल करने का फैसला किया गया है. 


ट्रेन नंबर 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन जिसे 22 अप्रैल से 18 जून तक चलाया जाना था. जिसके लिए 21 अप्रैल को आदेश जारी कर दिया गया था. लेकिन 9 मई को जारी किए गए नए आदेशों के तहत इस ट्रेन को 20 मई से लेकर 18 जून तक कैंसिल कर दिया गया है. 


ट्रेन नंबर 01667-68 रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन जो 22 अप्रैल से 25 जून तक चलनी थी.  नए आदेशों तहत इसे 13 मई से लेकर 25 जून तक अब कैंसिल कर दिया गया है. 


ट्रेन नंबर 02122/02121 जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन जो 18 अप्रैल से 27 जुलाई चलनी थीं. पिछले महीने आदेश में कहा गया था कि यह ट्रेन जबलपुर-मदुरै के बीच संचालित होगी. लेकिन अब यह मदुरै-कन्याकुमारी तक के लिए कैंसिल रहेगी. 


इन ट्रेनों की का अवधि बढ़ाई गई


ट्रेन नंबर 1170 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, ट्रेन नंबर 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, ट्रेन नंबर 16368 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल. यह सभी ट्रेनें जुलाई तक ही चलनी थी लेकिन अब कमश: यह 28 दिसंबर तक चलेगी,29 दिसंबर तक और 26 दिसंबर तक चलेंगी. अगर आप इन रूट्स की इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार स्टेट्स चेक जरूर कर लें.


यह भी पढ़ें: किसी के मना करने पर भी पर्सनल वीडियो वायरल कर दिया तो कितनी मिलेगी सजा? भूलकर भी मत करना यह गलती