यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मार्च के लिए रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें, देख लें पूरी लिस्ट
Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने अलग-अलग कारणों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. मार्च के महीने में भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जान लें इन ट्रेनों की जानकारी.

Train Cancelled: भारत में जब किसी को दूर का सफर करना होता है. तो ज्यादतर लोगों की पहल पसंद ट्रेन ही होती है. ट्रेन का सफर बेहद आरामदायक और सहूलियत भरा होता है. ट्रेन के सफर में आपको बहुत सारी ऐसी सुविधाएं भी मिलती है. जो प्लेन के सफर में नहीं मिलती. और आमतौर पर रेलवे स्टेशन शहर के बीचों बीच होते हैं. तो वहीं हवाई अड्डे शहर के बाहर इसलिए भी लोग ट्रेन से आना जाना पसंद करते हैं.
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री भारतीय रेलवे के जरिए सफर करते हैं. लेकिन पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्योंकि भारतीय रेलवे अलग-अलग कारणों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है. और मार्च के महीने में भी यह सिलसिला जारी है.
इस रूट की कई ट्रेनें कैंसिल
कभी मौसम खराब होने की वजह से तो कभी किसी और कारण से भारतीय रेलवे पिछले कुछ समय से कई दिनों को कैंसिल कर रहा है. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने री डेवलपमेंट के काम के चलते हैं. अलग-अलग रूटों की कई ट्रेन कैंसिल की है. मार्च के महीने में अगर ट्रेन से जाने की है प्लानिंग. तो सफर पर जाने से पहले देक लें पूरी लिस्ट.
यह भी पढ़ें: एसी बोगी में जबरन घुसने वालों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है रेलवे? जानें क्या हैं नियम
- ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 09 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस 09 मार्च और 22 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 08 मार्च 2025 के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 08 और 22 मार्च 2025 के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 08 और 21 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 09 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 21 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 23 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 22 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 22-23 मार्च के लिए कैंसिल.
यह भी पढ़ें: कार या बाइक का इंश्योरेंस रिन्यू नहीं कराने पर क्या मिलती है सजा? ये हैं नियम
यह ट्रेनें की गईं री-शेड्यूल
- ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे री-शेड्यूल की गई.
- ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे री-शेड्यूल की गई.
- ट्रेन नंबर 12809 हावड़ा मुंबई मेल : 21 मार्च को 2.30 घंटे री-शेड्यूल की गई.
- ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 22 मार्च को दो घंटे री-शेड्यूल की गई.
- ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 22 मार्च को तीन घंटे री-शेड्यूल की गई.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में गलत एड्रेस हो गया है अपडेट तो करें ये काम, तुरंत होगा समाधान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

