Train Cancelled: भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को बढ़ाता जा रहा है. जिसके लिए रेलवे पिछले काफी समय से अलग-अलग रेल डिवीजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ने का काम कर रहा है. जिससे रेलवे के नेटवर्क को भारत के दूर दराज इलाकों तक पहुंचाया जा सके. इस काम के लिए रेलवे को कई बार कई ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ता है.


और यह वजह रही है कि रेलवे ने पिछले कुछ समय में कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. नवंबर के महीने में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी नवंबर के महीने ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं. तो पहले आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें. नहीं तो हो सकती है परेशानी. 


रेलवे ने इस रूट की ट्रेनें कीं कैंसिल


पिछले काफी समय से आपने अलग-अलग ट्रेनों के कैंसिल होने की खबर सुनी होगी. रेलवे को अलग-अलग कारणों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल पर तीसरी लाइन जोड़ने के काम के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. आप भी इस रूट से जाने वाले हैं. तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. 


यह भी पढ़ें: आभा कार्ड से तुरंत कैसे मिलता है इलाज, घर बैठे-बैठे कैसे बनता है यह कार्ड?


इन ट्रेनो को किया गय कैंसिल


ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 


ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 17 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 


ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 


ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 17 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 


ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 18 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 17 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 18 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 


यह भी पढ़ें: बोतल वाला पानी ही बेचे होटल तो कहां कर सकते हैं शिकायत, क्या है इसका नियम?


ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 14 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 16 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर को कैंसिल रहेगी. 


ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 


ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 


ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 16 से 19 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 


ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 17 से 20 नवंबर तक के लिए कैंसिल. 


ये भी पढ़ें: राशन कार्ड की E-KYC के नाम पर भी चूना लगा रहे ठग, जानें कैसे पहचान सकते हैं गड़बड़?