Train Cancelled: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. भारत में रोजाना ट्रेन के सहारे करोड़ों लोग सफर करते हैं. जिनके लिए भारतीय रेलवे हजारों की तादाद में ट्रेनें चलाता है. सामान्य तौर पर देखा जाता है अगर किसी को दूरी का सफर तय करना होता है. तो लोग फ्लाइट से जाने के बजाय ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन में लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं. फ्लाइट के मुकाबले तो वहींं ट्रेन का किराया भी फ्लाइट के मुकाबले काफी कम होता है.


दिवाली के लिए अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में बहुत से लोग जो अपने घरों से बाहर रह रहे होते हैं. वापस अपने घर जाते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. लेकिन इन दिनों रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. अगर आप भी जा रहे हैं ट्रेन से कहीं तो फिर आपके लिए जरूरी है यह खबर. 


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर पर ऑपरेटर मांगे ज्यादा पैसे, तो यहां करें शिकायत


इस वजह से हुईंं ट्रेनें कैंसिल


कुछ दिनों से भारत में अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. हाल की बंगाल की खाड़ी से उठे दाना चक्रवात की वजह से भारत के कई राज्य प्रभावित हुए हैं. भारतीय रेलवे का परिचालन भी भी इस तूफान से प्रभावित हुआ था.  रेलवे को भी कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. दिवाली से पहले अब दक्षिण रेलवे ने भी यात्रियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. दिवाली से पहले रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. दक्षिण रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रेक ना होने के चलते दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. सफर पर जाने से पहलें चेक कर लें ट्रेनों का स्टेटस. 


यह भी पढ़ें: क्या स्टेशन पर टीटीई से बात करके ट्रेन में बिना टिकट बैठे तो नहीं लगेगा जुर्माना? जानें रेलवे का नियम


दक्षिण रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल


ट्रेन नंबर 12684 एसएमवीटी बेंगलुरु – एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 28 अक्टूबर, 2024 को 19:00 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से निकलने वाली है, इसे भी पूरे रूट के लिए कैंसिल कर दिया गया है. तो इसके साथ ही दक्षिण रेलवे ने 28 अक्टूबर, 2024 को 14:00 बजे कन्याकुमारी से निकलने वाली ट्रेन नंबर 16862 कन्याकुमारी-पुदुचेरी एक्सप्रेस भी पूरे रूट के लिए कैंसिल कर दिया गया है.  


यह भी पढ़ें: क्या पटाखे से होने वाले हादसों के लिए है कोई खास इंश्योरेंस, इसके लिए कितना देना होगा प्रीमियम?