Train Cancelled: भारत एक बहुत बड़ा देश है. जनसंख्या के लिहाज से देखा जाए तो दुनिया में भारत पहले पायदान पर आता है. इतने लोगों के होने के चलते ही भारत में ट्रैवलिंग भी काफी होती है. भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. अन्य यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से रोजाना एक हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाती हैं. भारत में जब किसी को कहीं दूर जाना होता है.
तो फ्लाइट के बजाय वह ट्रेन की टिकट बुक करते हैं. क्योंकि ट्रेन का सफर फ्लाइट से ज्यादा सहूलियत भरा होता है. लेकिन पिछले कुछ अरसे से भारतीय रेलवे की ओर से यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा है. रेलवे ने अलग-अलग कारणों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर पर तो पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट.
इस रूट की ट्रेनें हुईं कैंसिल
भारतीय रेलवे पिछले कुछ समय से अपने रेल नेटवर्क को लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से रेलवे को अलग-अलग रेल डिविजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़नी पड़ रही है. इस काम के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें भी कैंसिल की है. हाल ही मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल किया है.
यह भी पढ़ें: बस का टिकट बुक करने का सही वक्त कौन-सा, जिससे सबसे कम लगता है किराया?
23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 02 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
23 नवंबर से 01 दिसंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25, 27 एवं 29 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
25 एवं 28 नवंबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
26 एवं 29 नवंबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
27 एवं 30 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
यह भी पढ़ें: सरकार की इस स्कीम का अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग उठ चुके हैं लाभ, 5% की ब्याज दर से मिलता है लोन
24 एवं 26 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25 एवं 27 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
25 नवंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
24 से 30 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
24 से 30 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
26, 28 एवं 30 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी
23 से 30 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी
यह भी पढ़ें: ठंड के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगा हादसा