Train Cancelled: खराब मौसम के चलते रेलवे को अक्सर कई ट्रेन है कैंसिल करनी पड़ती हैं. सुरक्षा के लिहाज से ऐसा करना जरूरी होता है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आ रहे संभावित चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से बहुत सी ट्रेन है कैंसिल की गई है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 


पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवर्ती तूफान दाना के चलते तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. अगर आप भी सफर पर जाने की प्लानिंग में है. तो पहले कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें.  


चक्रवात तूफान के चलते कई ट्रेनें कैंसिल


मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक चक्रवात दाना के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में चक्रवात के टकराने पर बाढ़ की स्थिति बन सकती हैं. जिस वजह से निचले इलाकों में काफी पानी भर सकता है. जिससे ट्रेन का परिचालन बाधित हो सकता है. इस वजह से रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. हालांकि रेलवे के इस फैसले कई यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.  


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में बिना इस चीज के नहीं हो सकता है कोई करेक्शन, ये है नियम


रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल


दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी का परिचालन रद्द रहेगा


दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. 


दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा


दिनांक 24.अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा


दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा 


दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा


दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा


दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15227 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा


दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा


यह भी पढ़ें: पेंशन का लाभ उठा रहे बुजुर्ग इस तरह पा सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, बस करना होगा ये काम


दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.


दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी का परिचालन रद्द रहेगा


दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा


यह भी पढ़ें: बुजुर्गों को कौन-कौन से तीर्थ घुमाती है दिल्ली सरकार, इस स्कीम के लिए कैसे करना होता है अप्लाई?