Train Cancelled: भारतीय रेलवे विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था है, जहां हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ट्रेन का सफर फ्लाइट के सफर से ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक होता है, यही कारण है कि भारत में लोग ट्रेन को यात्रा के लिए ज्यादा प्रिफर करते हैं.
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. क्योंकि रेलवे की ओर से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अक्टूबर के महीने में अलग-अलग कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया किया है. अगर आप भी जा रहें हैं सफर पर तो पहले चेक कर लीजिए कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
इस वजह से कैंसिल हुई ट्रेनें
पिछले कुछ वक्त से देखा जाए तो भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को लगातार विस्तार दे रहा है. इसके तहत अलग-अलग रेलवे डिवीजनों में नई रेल लाइनों को जोड़ा जा रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर डिवीजन के कुछ रेलवे स्टेशनों पर नई लाइन बिछाने का काम जारी है. इसके चलते कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से कैंसिल किया गया है. तो कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
अक्टूबर में इन दिनों रहेंगी ट्रेनें कैंसिल
07 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
07 अक्टूबर से 9 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
07 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है.
07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है.
07 अक्टूबर से 09 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.
07 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
07 और 09 अक्टूबर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा बिजली का मीटर, कार्ड धारकों को सीधे खाते में मिलेगी सब्सिडी
08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.
07 और 10 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
08 व 11 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
09 अक्टूबर, 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.
07 और 09 अक्टूबर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: BJP वाले इस राज्य में हर शख्स को जल्दी मिल जाएगा आयुष्मान कार्ड, सरकार ने दिया यह बड़ा आदेश
07 अक्टूबर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
07 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.
07 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.
08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.
08 व 10 अक्टूबर, 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
07 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल को कैंसिल कर दिया गया है.
07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: बिना नॉमिनी घोषित किये ही हो जाए खाता धारक की मृत्यु, तो किसे मिलेंगे खाते में मौजूद पैसे