Train Cancelled: तूफान की वजह से खराब हुआ मौसम तो रेलवे ने उठाया कदम, कैंसिल कीं ये ट्रेनें
Train Cancelled: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से रेलवे का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे को इस तूफान के कारण कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. सफर पर जानें से पहलें देख लें लिस्ट.
Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इन लोगों के लिए रेलवे रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाता है. भारत में अक्सर किसी को जब दूरी का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधा भरा और सहूलियत युक्त होता है. और फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन का किराया भी कम लगता है.
लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए तो भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाई है. रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. हाल ही में बंगाल की खाड़ी उठे चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से रेलवे का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे को इस तूफान के कारण कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. सफर पर जानें से पहलें देख लें लिस्ट.
चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल
चक्रवर्ती तूफान दाना की वजह से भारतीय रेलवे का कामकाज प्रभावित हुआ है. तूफान के चलते रेलवे को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं हैं. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं. तो पहले एक बार रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट चेक जरूर कर लें.
यह भी पढ़ें: मार्केट में मिल रहा है नकली अमूल घी, कंपनी ने खुद बताया किस तरह पता कर सकते हैं कौनसा है असली
दाना तूफान के चलते कैंसिल कीं गईं यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 08531 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल 25 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 18525 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
यह भी पढ़ें: कुत्ते या किसी पालतू जानवर के नाम पर कैसे होती है वसीयत, क्या इसके लिए लागू होता है कोई खास नियम?
ट्रेन नंबर 08422 गुनुपुर-कटक एक्सप्रेस 25 अक्टूबर के लिए कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर पैसेंजर स्पेशल 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन संख्या 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को कैंसिल की गई है.
यह भी पढ़ें: आधार को डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ मानने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें कौन सा डॉक्यूमेंट है सही